???… ??????? ??, ????? ?? ???? ?? ???????
ओके… दीपावली आज, लोगों ने जमकर की खरीदारी 10 नवंबरफोटो संख्या-08-बरहरवा से जा रहा हैकैप्सन-फूल की खरीदारी करते लोग प्रतिनिधि, बरहरवादीपों का त्योहार दीपावली बरहरवा प्रखंड क्षेत्र के बरहरवा बाजार, कोटालपोखर, मिर्जापुर, गुमानी आदि क्षेत्रों में बुधवार को मनाया जायेगा. जिसे लेकर घरों में सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. लोगों ने अपने-अपने घरों […]
ओके… दीपावली आज, लोगों ने जमकर की खरीदारी 10 नवंबरफोटो संख्या-08-बरहरवा से जा रहा हैकैप्सन-फूल की खरीदारी करते लोग प्रतिनिधि, बरहरवादीपों का त्योहार दीपावली बरहरवा प्रखंड क्षेत्र के बरहरवा बाजार, कोटालपोखर, मिर्जापुर, गुमानी आदि क्षेत्रों में बुधवार को मनाया जायेगा. जिसे लेकर घरों में सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. लोगों ने अपने-अपने घरों को इस बार चाइनिज लाइट, एलइडी लाइट आदि से सजाया है. दीपावली पर प्रतिष्ठानों में लक्ष्मी-गणेश की पूजा भी की जाती है. बाजारों में लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा की खूब खरीदारी हुई. दीपावली को लेकर बच्चों में आतिशबाजी का उत्साह दिखा. रंग-बिरंगे पटाखों से बाजार भरा हुआ है.