??? :: ????? ?? ???? ?? ?? ????? ?? ????????
ओके :: एसडीओ ने किया कई छठ घाटों का निरीक्षण खबर का असरप्रभात खबर में समाचार छपने के बाद अनुमंडल प्रशासन की खुली नींदएसडीओ ने घाटों का जायजा लेते कार्यपालक को दिया सफाई का निर्देशघाटों पर बैरिकेडिंग व गोताखोंरों से गश्ती कराने का लिया निर्णयराजमहल 10 नवम्बरफोटो है1- राजमहल सूर्यदेव घाट का जायजा लेते एसडीओप्रतिनिधि, […]
ओके :: एसडीओ ने किया कई छठ घाटों का निरीक्षण खबर का असरप्रभात खबर में समाचार छपने के बाद अनुमंडल प्रशासन की खुली नींदएसडीओ ने घाटों का जायजा लेते कार्यपालक को दिया सफाई का निर्देशघाटों पर बैरिकेडिंग व गोताखोंरों से गश्ती कराने का लिया निर्णयराजमहल 10 नवम्बरफोटो है1- राजमहल सूर्यदेव घाट का जायजा लेते एसडीओप्रतिनिधि, राजमहल : शहर के छठ घाटों पर पसरी गंदगी व व्रतियों को होनेवाली परेशानी संबंधी प्रभात खबर में समाचार छपने के बाद अनुमंडल प्रशासन की नींद खुल गई है. मंगलवार को एसडीओ संजीव कुमार बेसरा ने कई घाटों का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि घाट में पत्थर रहने के कारण जानलेवा बना हुआ है. जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता से वार्ता कर जल्द ही वैकल्पिक व्यवस्था की जायेगी. घाट पर गहराई को देखते हुये बांस बैरीकेटिंग व लाल खतरे का निशान लगाया जाएगा. दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के साथ गोताखोर नाव से गश्ती करेंगे. कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि शहर के सभी घाटों की अविलंब साफ-सफाई करायें. मौके पर समिति के अध्यक्ष जयदेव दत्ता, सचिव संजीव दे, उपसचिव दुर्गा राय, सुमित कुमार शर्मा, रिंकु रजक, राहुल राय, प्रतीक श्रीवास्तव, भोलु राम, सोहन प्रमाणिक, विकास शर्मा सहित अन्य मौजुद थे.