???::?? ??????? ?? ???? ???? ?? ?? ????????

ओके::नप अध्यक्ष ने किया गंगा तट का निरीक्षण फोटो नं 10 एसबीजी 28 हैं.कैप्सन: मंगलवार को निरीक्षण करते नप अध्यक्ष व अन्य –विद्युत विभाग के पदाधिकारी को गंगा तट पर बैरिकेटिंग तथा पोल लगाने का निर्देश दिया–हर हाल में सफाई व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने का निर्देश–गंगा तटों पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने का भी निर्देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 7:06 PM

ओके::नप अध्यक्ष ने किया गंगा तट का निरीक्षण फोटो नं 10 एसबीजी 28 हैं.कैप्सन: मंगलवार को निरीक्षण करते नप अध्यक्ष व अन्य –विद्युत विभाग के पदाधिकारी को गंगा तट पर बैरिकेटिंग तथा पोल लगाने का निर्देश दिया–हर हाल में सफाई व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने का निर्देश–गंगा तटों पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने का भी निर्देश दिया संवाददाता, साहिबगंजनप अध्यक्ष राजेश गोंड ने मंगलवार को गोपालपुल घाट, शीतला मंदिर घाट, शंकुतला सहाय घाट, बिजली घाट, पुरानी साहिबगंज घाट, चानन घाट का निरीक्षण किया. इस दौरान विद्युत विभाग के पदाधिकारी को गंगा तट पर बैरिकेटिंग तथा पोल लगाने का निर्देश दिया. साथ ही हर हाल में सफाई व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने तथा कीचड़ व गंगा तट पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने की बात कही. इस दौरान विद्युत विभाग के सहायक अभियंता प्रमोद गुप्ता, जेई ग्यासुद्दीन सहित कई पदाधिकारी व नप कर्मी उपस्थित थे. बोरियो विधायक ने किया महाराजपुर घाट का निरीक्षणबोरियो विधायक ताला मरांडी ने मंगलवार को महाराजपुर घाट का निरीक्षण किया. इस दौरान शत प्रतिशत सफाई अभियान चलाने, लाइट की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. इस मौके पर तालझारी प्रखंड अध्यक्ष मंटू राय, हरजोत महतो, दिलीप पासवान, कृष्णा महतो, सन्नी यादव, कैलाश प्रसाद, संजीव प्रसाद, धन्नंजय पासवान, उमेश, रवींद्र आदि उपस्थित थे . भारत स्काउट गाइड के बच्चे आज करेंगे घाटों की सफाई भारत स्काउट व गाइड के बच्चे बुधवार सुबह नौ बजे बिजली घाट व अन्य घाट का सफाई करेंगे. यह बातें गाइड के आयुक्त उमशंकर प्रसाद ने दी.

Next Article

Exit mobile version