??? ?? ?? ??????? ?? ?? ?????????
जहर खा कर व्यक्ति ने की आत्महत्या फरक्का . रघुनाथगंज थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के प्रभात मंडल 40 ने परिवारिक विवाद से तंग आकर जहर खा आत्महत्या कर ली. पारिवारिक विवाद के कारण प्रभात ने जहर खा लिया था. इससे उसकी तबीयत बिगड़ गयी. उसे जंगीपुर अस्पताल में भरती कराया गया. इलाज के दौरान […]
जहर खा कर व्यक्ति ने की आत्महत्या फरक्का . रघुनाथगंज थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के प्रभात मंडल 40 ने परिवारिक विवाद से तंग आकर जहर खा आत्महत्या कर ली. पारिवारिक विवाद के कारण प्रभात ने जहर खा लिया था. इससे उसकी तबीयत बिगड़ गयी. उसे जंगीपुर अस्पताल में भरती कराया गया. इलाज के दौरान मौत हे गयी. सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.