??????? ????? ?? ????? ????? ?? ???
विसर्जन जुलुस पर रहेगी कैमरे की नजर फोटो नं 12 एसबीजी 16 है.कैप्सन: एसपी सुनील भास्कर नशेडियो व उपद्रवियो पर कसेगा पुलिस का शिकंजा प्रतिनिधि, साहिबगंजएसपी सुनील भास्कर ने कहा है कि शांतिपूर्व काली प्रतिमा विसर्जन को लेकर पुलिस प्रशासन कटिबद्ध है. शहर की अमन व शांति को भंग करने वालों पर कड़ी नजर रखी […]
विसर्जन जुलुस पर रहेगी कैमरे की नजर फोटो नं 12 एसबीजी 16 है.कैप्सन: एसपी सुनील भास्कर नशेडियो व उपद्रवियो पर कसेगा पुलिस का शिकंजा प्रतिनिधि, साहिबगंजएसपी सुनील भास्कर ने कहा है कि शांतिपूर्व काली प्रतिमा विसर्जन को लेकर पुलिस प्रशासन कटिबद्ध है. शहर की अमन व शांति को भंग करने वालों पर कड़ी नजर रखी जायेगी. ऐसे लोगों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जायेगा. उन्होंने निर्देश दिया कि विसर्जन जुलूस में पूजा समिति के अध्यक्ष, सचिव व सदस्य विशेष रूप से मौजूद रहें. कहा : जुलूस पर सीसीटीवी कैमरे की नजर रहेगी. एलसी रोड, स्टेशन रोड सहित सभी पूजा पंडालों में दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. बड़ा पचगढ़, पुलिस लाइन व गुल्ली भट्ठा बम काली की प्रतिमा का विसर्जन शनिवार को होने पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखने की बात कही.