?? ???? ????? ?? ?? ????
बम काली मंदिर का पट खुला फोटो नं012 एसबीजी 4,5,15 हैकैप्सन- प्रतिमा का अनावरण करते विधायक, डीसीआराधना करते डीसी, व अन्य पदाधिकारी व गणमान्य लोगभव्य काली की प्रतिमासंवाददाता, साहिबगंजशहर के गुल्ली भट्ठा मुहल्ला स्थित बम काली मंदिर में काली पूजा का शुभारंभ बुधवार को विधायक अनंत ओझा, डीसी उमेश प्रसाद सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने […]
बम काली मंदिर का पट खुला फोटो नं012 एसबीजी 4,5,15 हैकैप्सन- प्रतिमा का अनावरण करते विधायक, डीसीआराधना करते डीसी, व अन्य पदाधिकारी व गणमान्य लोगभव्य काली की प्रतिमासंवाददाता, साहिबगंजशहर के गुल्ली भट्ठा मुहल्ला स्थित बम काली मंदिर में काली पूजा का शुभारंभ बुधवार को विधायक अनंत ओझा, डीसी उमेश प्रसाद सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने नारियल फोड़ कर किया. मौके पर डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरि, सदर एसडीओ जितेंद्र कुमार देव, डीएसपी वैद्यनाथ प्रसाद, इंस्पेक्टर अजीत कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी विनोद जायसवाल, डीएसई जयगोविंद सिंह भी मौजूद थे. पूजा समिति के अध्यक्ष ए दयाल ने अतिथियों का स्वागत किया. इस अवसर पर बमकाली पूजा समिति के अध्यक्ष, सचिव अभिषेक कुमार, सहित दर्जनों स्वंयसेवक मौजूद थे.