???::: ??????? ????? ????? ??? 28,800 ??? ???? ?? ????????

ओके::: राधानगर छिनतई मामले में 28,800 नकद समेत एक गिरफ्तारएसके माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से हुई थी लूट राजमहल 12 नवम्बर3- प्रेस वार्ता करते डीएसपी व अन्यप्रतिनिधि, राजमहल बीते दिनों राधानगर थाना क्षेत्र में एसके माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 30,075 रुपये के छिनतई मामले का उद्भेदन करते हुए तीनपहाड़ से पुलिस द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2015 7:10 PM

ओके::: राधानगर छिनतई मामले में 28,800 नकद समेत एक गिरफ्तारएसके माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से हुई थी लूट राजमहल 12 नवम्बर3- प्रेस वार्ता करते डीएसपी व अन्यप्रतिनिधि, राजमहल बीते दिनों राधानगर थाना क्षेत्र में एसके माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 30,075 रुपये के छिनतई मामले का उद्भेदन करते हुए तीनपहाड़ से पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. बुधवार को राजमहल थाना में प्रेस वार्ता कर डीएसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि तीन नवंबर को राधानगर थाना क्षेत्र से अज्ञात अपराधियों द्वारा एसके माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 30,075 रुपये की छिनतई कर ली गयी थी. जिसे लेकर एसपी के निर्देश पर टीम गठित कर मामले की जांच करते हुए सघन छापेमारी की जा रही थी. क्रम में तीनपहाड़ से खालिक अंसारी को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के क्रम में खालिक ने कांड में सम्मलित होने की बात स्वीकारी. उसके घर से 28,800 रुपये नकद राशि बरामद की गयी. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान पुलिस निरीक्षक गजेन्द्र सिंह, राधानगर थाना प्रभारी राजेन्द्र दास, एसआइ उपेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version