????? ???????? ?? ??? ????? ?? ???? ??????????

मतदान केंद्रों का हाल जानने की मिली जिम्मेवारीफोटो नंबर 12 एसबीजी 19,20 हैकैप्सन 1 गुरूवार को बैठक को संबोतधि करते डीसी व अन्य पदाधिकारी.उपस्थित सैक्टर पदाधिकारी.संवाददाता, साहिबगंजत्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2015 को सफल संचालन सैक्टर पदाधिकारी व दंडाधिकारी अपने अपने संबंधित मतदान केेंद्रों का एक सप्ताह के पहले निरीक्षण कर लें. यह बातें उपायुक्त उमेश प्रसाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2015 7:10 PM

मतदान केंद्रों का हाल जानने की मिली जिम्मेवारीफोटो नंबर 12 एसबीजी 19,20 हैकैप्सन 1 गुरूवार को बैठक को संबोतधि करते डीसी व अन्य पदाधिकारी.उपस्थित सैक्टर पदाधिकारी.संवाददाता, साहिबगंजत्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2015 को सफल संचालन सैक्टर पदाधिकारी व दंडाधिकारी अपने अपने संबंधित मतदान केेंद्रों का एक सप्ताह के पहले निरीक्षण कर लें. यह बातें उपायुक्त उमेश प्रसाद सिंह ने विकास भवन के सभा कक्ष में सेक्टर पदाधिकारी के बैठक में गुरुवार को कही. साथ ही उन्होंने कहा कि मतदान केेंद्रों पर एक सेक्टर पदाधिकारी की नियुक्ति मतदान के 15 दिनों के पूर्व कर लें. सेक्टर पदाधिकारी द्वारा ही अपने संबद्ध मतदान केेंद्रों के चारों पदों यथा ग्राम पंचायत का सफेद, मुखिया के गुलाबी, पंचायत समिति का हरा, जिला परिसद का पीला रंग का मत पत्र कोषांग से प्राप्त कर लें तथा 21 नवंबर को लेकर निर्धारित स्थल पर मतदान दल सामग्री के साथ पुलिस लाइन मैदान से एकजुट होकर निर्धारित स्थल पर जायेंगे. दो दिनों के अंदर निरीक्षण करने की बात कही. मौके पर डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरि, डीपीआरओ अजीत कुमार सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version