14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????? ?? ?????, ???? ???????

पुलिस पर पथराव, हवाई फायरिंगमोहनपुर में सड़क हादसे में मौत के बाद बवाल- पुलिस-पब्लिक में भिड़ंत – दोनों पक्षों से छह पुलिसकर्मी सहित एक दर्जन घायल- स्थिति नियंत्रण के लिये पुलिस को लाठी चार्ज भी करना पड़ा- एक युवक हिरासत में संवाददाता, देवघरमोहनपुर थाना क्षेत्र के देवघर-गोड्डा मुख्य पथ स्थित चुल्हिया गांव में सड़क दुर्घटना […]

पुलिस पर पथराव, हवाई फायरिंगमोहनपुर में सड़क हादसे में मौत के बाद बवाल- पुलिस-पब्लिक में भिड़ंत – दोनों पक्षों से छह पुलिसकर्मी सहित एक दर्जन घायल- स्थिति नियंत्रण के लिये पुलिस को लाठी चार्ज भी करना पड़ा- एक युवक हिरासत में संवाददाता, देवघरमोहनपुर थाना क्षेत्र के देवघर-गोड्डा मुख्य पथ स्थित चुल्हिया गांव में सड़क दुर्घटना में हुई युवक की मौत के बाद गुरुवार को पुलिस-पब्लिक में भिड़ंत हो गयी. इस घटना में पुलिस की गाड़ी पर पथराव हुआ तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर सात राउंड हवाई फायरिंग की. घटना में दोनों पक्ष से छह-छह लोगों को चोटें आयी है. हवाई फायरिंग के बाद भीड़ फट गयी. घटना के बाद एक युवक को हिरासत में लिया गया. पुलिस पर लगाया आरोपबताया जाता है कि बुधवार की दोपहर एक बजे चुल्हिया गांव के सुमित कुमार चौधरी (22) अपनी बाइक से घर लौट रहा था, तभी जयपुर मोड़ के पास एक टेलर की चपेट में आ गया. गंभीर अवस्था में सुमित को इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भरती कराया गया. देर रात उसकी मौत हो गयी. गुरुवार को परिजनों ने शव के साथ चुल्हिया गांव में रोड जाम कर दिया. जाम के दौरान परिजनों ने आरोप लगाया कि दुर्घटना की वजह पुलिस है. कहना था कि चूंकि बुधवार को जयपुर मोड़ पर पुलिस द्वारा जब वाहन चेकिंग की जा रही थी, उस समय सुमित अपनी बाइक से लौट रहा था. बाइक रोकने के लिए एक पुलिसकर्मी ने डंडा दिखाया इससे सुमित की बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह टेलर की चपेट में आ गया. कैसे हुआ बवाल परिजनों का आक्रोश सुमित की मौत के बाद से ही पुलिस के खिलाफ बढ़ता जा रहा था. लोग मुआवजे की मांग के साथ-साथ पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे थे. गुरुवार को जाम स्थल पर मोहनपुर थाना प्रभारी सुमन कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस बल पहुंचे व भीड़ को हटाना शुरु किया. मृतक के पिता संजय उर्फ मुन्ना चौधरी का आरोप है कि भीड़ को हटवाने के लिए पुलिस ने ग्रामीण मुख्तार अली को पहले डंडे से पीट दिया. इसके बाद आक्रोश बढ़ा है. इसी क्रम में पुलिस की गाड़ी में पथराव शुरु हो गया. तब पुलिस की ओर से स्थिति नियंत्रण हेतु लाठीचार्ज कर सात राउंड हवाई फायरिंग की गयी. पुलिस की लाठीचार्ज से छह ग्रामीण व पथराव में छह पुलिस कर्मी घायल हुए. कुछ देर बाद एसडीपीओ दीपक पांडेय सहित मुख्यालय डीएसपी नवीन शर्मा, जिप सदस्य भूतनाथ यादव व बीडीओ शैलेंद्र रजक की पहल पर जाम हटाया गया. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. इस क्रम में मृतक के परिजनों को दस हजार का मुआवजा भी दिया गया. घायल ग्रामीणमुख्तार अली, धानू राय, इबरार आलम, गिरधारी चौधरी, संजय चौधरी, अजीत चौधरी घायल पुलिसकर्मीचतुर्भुज यादव, अखिल पांडे, मुसफीर मंडल, घनश्याम यादव, विवेकानंद चौधरी व योगेंद्र यादव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें