??????????? ?????? ?? ?? ????????? ?? ???? ?????

पोस्टमास्टर अमरनाथ झा को अपहर्ताओं ने किया मुक्त – अपहरण में पोड़ैयाहाट के गिरोह का हाथ : एसपी संवाददाता, दुमकापुलिस की दबिश के बाद जामा प्रखंड के असनथर से अपहृत किये गये जरमुंडी प्रखंड के अंबा निवासी ग्रामीण पोस्टमास्टर अमरनाथ झा उर्फ बम झा को अपहर्ताओं ने मुक्त कर दिया है. उन्हें जामा-जरमुंडी थाना क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2015 7:10 PM

पोस्टमास्टर अमरनाथ झा को अपहर्ताओं ने किया मुक्त – अपहरण में पोड़ैयाहाट के गिरोह का हाथ : एसपी संवाददाता, दुमकापुलिस की दबिश के बाद जामा प्रखंड के असनथर से अपहृत किये गये जरमुंडी प्रखंड के अंबा निवासी ग्रामीण पोस्टमास्टर अमरनाथ झा उर्फ बम झा को अपहर्ताओं ने मुक्त कर दिया है. उन्हें जामा-जरमुंडी थाना क्षेत्र के सीमा पर अवस्थित डुमरिया गांव में छोड़ा गया था. विंगर से पीछा कर उठाया गया थाएसपी के समक्ष श्री झा ने बताया कि उन्हें अपहरण करने के लिए विंगर गाड़ी से अपराधियों ने पीछा किया था. अपहर्ता लगातार ओवरअेक कर रहे थे. जब उन्हें लगा कि शायद कोई परिचित उनसे कुछ कहना चाह रहा है, तो उन्होंने अपनी बाइक धीमी कर दी और ओवरअेक कर उन्हें अपनी गाड़ी में उठा लिया. आंख में काली पट्टी बांधकर कंबल से ढंक दिया. उनकी बाइक को भी अपहर्ता साथ ले गये थे. बरामद हो चुकी है विंगर व गिरफ्तार हो चुका है ड्राइवरएसपी विपुल शुक्ला ने बताया कि अपहरण के लिए इस्तेमाल में लायी गयी विंगर गाड़ी जब्त की जा चुकी है और उसका चालक सिरिल हेंब्रम को भी गिरफ्तार किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि इस घटना में गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट के एक अपराधी और उसके गिरोह का हाथ है. जब इन अपराधियों पर दबिश बनाया जाने लगा और उन्हें अहसास हो गया कि पुलिस उनके बारे में जान चुकी है, तो उनलोगों ने डाककर्मी को मुक्त कर दिया.दस लाख रुपये की मांगी थी फिरौतीअपराधियों ने अपहरण की घटना को अंजाम देने के बाद अपहृत के मोबाइल का ही इस्तेमाल कर उनके घर पर फोन किया था और दस लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. हालांकि गाड़ी पकड़े जाने व चालक के हिरासत में आने के बाद कोई दूसरा कॉल नहीं आया. एसपी श्री शुक्ला तथा अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त हुए अमरनाथ झा ने फिरौती दिये जाने से इंकार किया है. एसपी ने बताया कि इस स्पेशल इंवेस्टिगेटिंग टीम में डीएसपी पीतांबर सिंह खेरवार व अशोक कुमार सिंह, एसआइ मनोज कुमार ठाकुर, एएसआइ प्रमोद कुमार सिन्हा, अजय कुमार, पुलिस संतोष कुमार सिंह आदि शामिल थे…………फोटो12 दुमका 04…………

Next Article

Exit mobile version