मां काली के दर्शन को उमड़े लोग
साहिबगंज : दीपावली की मध्यरात्रि शहर के सभी पूजा पंडालों व मंदिरों में गुरूवार को मां काली की पूजा अर्चना वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ साधकों द्वारा किया गया. शहर के मां बम काली गुल्ली भट्ठा, दहला काली पूजा समिति, रसुलपुर दहला, पंचमोड़, तालबन्ना, चौक बाजार, नॉर्थ कॉलोनी, बड़ी शीतला मंदिर, रेलवे जेनरल इंस्टिच्यूट, रिफ्यूजी कॉलोनी, […]
साहिबगंज : दीपावली की मध्यरात्रि शहर के सभी पूजा पंडालों व मंदिरों में गुरूवार को मां काली की पूजा अर्चना वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ साधकों द्वारा किया गया.
शहर के मां बम काली गुल्ली भट्ठा, दहला काली पूजा समिति, रसुलपुर दहला, पंचमोड़, तालबन्ना, चौक बाजार, नॉर्थ कॉलोनी, बड़ी शीतला मंदिर, रेलवे जेनरल इंस्टिच्यूट, रिफ्यूजी कॉलोनी, मुनिलाल श्मशान घाट, बड़तल्लास्ट़ीट, कृष्णानगर, बायसीस्थान पुरानी साहिबगंज, बंगालीटोला, बड़ी काली पोखरिया, जिरवाबाड़ी, पंचगढ़ सहित शहर के सभी पूजा पंडाल व काली मंदिरों में पूजा समिति द्वारा स्थापित मां काली की प्रतिमा का पूजन निशि पूजा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मध्य रात्रि 12 बजे किया गया.
निशि पूजा में शामिल होने के लिए सभी काली मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. बमकाली मंदिर में 20 फीट की मां बम काली की प्रतिमा, बायसी स्थान, पूर्वी फाटक बड़ी काली मंदिर, धंगडसी मंदिर में मां का दर्शन करने के लिए भक्तजनों की भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ पड़ी थी. सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गयी थी.