22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओवरलोडेड आधा दर्जन ट्रक जब्त

बरहरवा/उधवा : जिला खनन पदाधिकारी फेंकु राम ने बरहरवा-फरक्का मुख्य मार्ग पर अभियान चलाकर पांच ओवर लोडेड ट्रक को जब्त किया है. जानकारी के अनुसार बिना माइनिंग चालान व ओवर लोड ट्रकों का परिचालन धड़ल्ले से हो रहा है. डीएमओ ने बरहरवा थाना क्षेत्र के सिरासन के समीप डब्ल्यूबी50ए2271 ,जेएच18बी6711, जेएच04डी3230, जेएच16बी4491, डब्ल्यूबी65बी7611 आदि ट्रकों […]

बरहरवा/उधवा : जिला खनन पदाधिकारी फेंकु राम ने बरहरवा-फरक्का मुख्य मार्ग पर अभियान चलाकर पांच ओवर लोडेड ट्रक को जब्त किया है. जानकारी के अनुसार बिना माइनिंग चालान व ओवर लोड ट्रकों का परिचालन धड़ल्ले से हो रहा है.
डीएमओ ने बरहरवा थाना क्षेत्र के सिरासन के समीप डब्ल्यूबी50ए2271 ,जेएच18बी6711, जेएच04डी3230, जेएच16बी4491, डब्ल्यूबी65बी7611 आदि ट्रकों को माइनिंग चालान नहीं रहने व ओवरलोड होने के कारण जब्त कर बरहरवा थाना को सुपुर्द कर दिया.
वहीं उधवा प्रतिनिधि के अनुसार राधानगर थाना परिसर के समीप एनएच80 पथ पर मंगलवार की देर शाम जिला खनन पदाधिकारी फेंकु राम ने बोल्डर लदे दो ओवर लोडेड ट्रक को जब्त कर थाने को सुपुर्द कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें