नहीं होगी सुरक्षा बलों की कमी
साहिबगंज : जिला नियंत्रण कक्ष को पूरी तरह सक्रिय करें. यह बातें राज्य निर्वाचन आयुक्त शिव वसंत ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग में डीसी व एसपी से कही. उन्होंने कहा कि हर हाल में सारी सूचनाएं एकत्रित करें. पार्टी डिस्पैच तथा सामग्री की तैयारी पूरी कर लें. उन्होंने प्रथम चरण के तीन प्रखंड बोरियो, बरहरवा […]
साहिबगंज : जिला नियंत्रण कक्ष को पूरी तरह सक्रिय करें. यह बातें राज्य निर्वाचन आयुक्त शिव वसंत ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग में डीसी व एसपी से कही. उन्होंने कहा कि हर हाल में सारी सूचनाएं एकत्रित करें. पार्टी डिस्पैच तथा सामग्री की तैयारी पूरी कर लें. उन्होंने प्रथम चरण के तीन प्रखंड बोरियो, बरहरवा व पतना में होने वाले चुनाव को देखते हुये संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों की जानकारी मांगी.
साथ ही कहा कि कितने पुलिस बल की जरूरत है, अविलंब जानकारी दें. जरूरत के मुतािबक सुरक्षा बल मुहैया कराये जायेंगे. इनकी कमी नहीं होने दी जायेगी. दौरान सचिव राजेश पाठक, डीजीपी एके पांडेय, गृह सचिव व साहिबगंज से एसपी सुनील भास्कर, डीपीआरओ अजीत सिंह आदि थे.