पिकअप वैन की चपेट में आने से एक युवक घायल
बरहरवा : बरहरवा-फरक्का एनएच-80 पथ पर बरारी मोड़ के समीप गुरुवार की रात्रि पिकअप वैन की चपेट में आने से एक युवक बुरी तरह घायल हो गया. जानकारी के अनुसार वैन फरक्का से बरहरवा जा रही थी. सड़क पार करने के दौरान संजीत मंडल (35 वर्ष) पिता दुलाल मंडल, ग्राम निमतल्ला पश्चिम बंगाल निवासी वाहन […]
बरहरवा : बरहरवा-फरक्का एनएच-80 पथ पर बरारी मोड़ के समीप गुरुवार की रात्रि पिकअप वैन की चपेट में आने से एक युवक बुरी तरह घायल हो गया. जानकारी के अनुसार वैन फरक्का से बरहरवा जा रही थी. सड़क पार करने के दौरान संजीत मंडल (35 वर्ष) पिता दुलाल मंडल, ग्राम निमतल्ला पश्चिम बंगाल निवासी वाहन की चपेट में आ गये और उनका दाहिना पैर बुरी तरह जख्मी हो गया. जबकि वैन लेकर चालक भागने में सफल रहा.