???::: ????????? ??? ?? ??? ?? ??????? ??????? ??
ओके::: गोहलबाड़ी में छह माह से विद्युत आपूर्ति ठप 14 नवंबरफोटो संख्या-01-बरहरवा से जा रहा हैकैप्सन-विद्युत पोल से लिपटा झाड़ीप्रतिनिधि, पतनाप्रखंड क्षेत्र के अर्जुनपुर पंचायत अंतर्गत गोहालबाड़ी आदिवासी बहुल गांव में पिछले छह माह से विद्युत आपूर्ति ठप है. उक्त गांव में करीब 45 घर हैं. जिनकी जनसंख्या लगभग तीन सौ के आसपास है. ग्रामीणों […]
ओके::: गोहलबाड़ी में छह माह से विद्युत आपूर्ति ठप 14 नवंबरफोटो संख्या-01-बरहरवा से जा रहा हैकैप्सन-विद्युत पोल से लिपटा झाड़ीप्रतिनिधि, पतनाप्रखंड क्षेत्र के अर्जुनपुर पंचायत अंतर्गत गोहालबाड़ी आदिवासी बहुल गांव में पिछले छह माह से विद्युत आपूर्ति ठप है. उक्त गांव में करीब 45 घर हैं. जिनकी जनसंख्या लगभग तीन सौ के आसपास है. ग्रामीणों ने बताया कि फ्रेंचाइची की मनमानी के कारण विद्युत आपूर्ति ठप है. सब कुछ ठीक-ठाक है फिर भी लाइन चालू नहीं किया जा रहा है. जिससे काफी परेशानी हो रही है. कहते हैं ग्रामीणफोटो-02-किस्नु हांसदाछह माह से मिस्त्री की मनमानी के कारण विद्युत आपूर्ति ठप है. जिससे काफी परेशानी होती है.फोटो-03-सागर टुडूमिस्त्री द्वारा लाइन चालू करने के एवज में नजराना मांगा जाता है. नहीं देने के कारण गांव में छह माह से बिजली नहीं है.फोटो-04-कुशल मरांडीगांव का तार पोल व ट्रांसफॉर्मर सब कुछ ठीक रहने के बावजूद भी मिस्त्री द्वारा बिजली चालू नहीं की जा रही है. हमलोग अब आंदोलन के लिये एकजुट हो रहे हैं.फोटो-05-धोनीमुनि मुर्मूगांव में काफी दिनों से अंधेरा है. मिस्त्री को लाइन ठीक करने को कई बार कहा गया किंतु वे नहीं सुन रहे हैं. बच्चों को पढ़ाई-लिखाई में भी दिक्कत हो रही है. कहते हैं पदाधिकारीविद्युत विभाग के स्कूटिव शैलेंद्र बेसरा ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा बिजली बिल का बकाया कई माह से जमा नहीं किया गया है. जिसके कारण कनेक्शन काटा गया है. अगर ग्रामीण बकाया राशि जमा कर देते हैं तो आपूर्ति चालू कर दी जायेगी.