?? ?????? ???? ???? ???? ?? ????? ?? ????? ???????
नप द्वारा सफाई नहीं करने पर सासंद ने जतायी नाराजगीसांसद ने किया विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षणदो दिनों के अंदर खराब हाईमास्ट ठीक कराने का निर्देशफोटो संख्या-10 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन-छठ घाट का निरीक्षण करते सांसद. नगर प्रतिनिधि, पाकुड़.नगर परिषद क्षेत्र स्थित छठ घाटों का निरीक्षण सांसद विजय हांसदा ने किया. इस दौरान उन्होंने […]
नप द्वारा सफाई नहीं करने पर सासंद ने जतायी नाराजगीसांसद ने किया विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षणदो दिनों के अंदर खराब हाईमास्ट ठीक कराने का निर्देशफोटो संख्या-10 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन-छठ घाट का निरीक्षण करते सांसद. नगर प्रतिनिधि, पाकुड़.नगर परिषद क्षेत्र स्थित छठ घाटों का निरीक्षण सांसद विजय हांसदा ने किया. इस दौरान उन्होंने टीन बंगला स्थित छठ घाट, बगानपाड़ा स्थित साधु पोखर, कालीभषाण पोखर एवं गोकुलपुर स्थित राजापोखर का निरीक्षण किया. उन्होंने छठ घाटों की नगर परिषद द्वारा साफ-सफाई नहीं किये जाने नाराजगी व्यक्त की. सांसद ने कमेटी सदस्यों को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने, लाइटिंग की व्यवस्था करने आदि की बात कही. वहीं बगानपाड़ा छठ पूजा समिति के रवि जायसवाल ने सांसद से हाई मास्ट लाईट वर्षों से खराब रहने की शिकायत की. इस पर सांसद ने कार्यपालक पदाधिकारी को दो दिनों के अंदर हाई मास्ट लाईट ठीक करने का निर्देश दिया. मौके पर अमलान कुसुम सिन्हा, जिला अध्यक्ष श्याम यादव, मोनू तिवारी, बबुआ भगत, राजा, अंकित भगत, बापी बर्मन, विनय पटुवा आदि मौजूद थे.