???? ??? ?? ????? ????? ????
गंगा घाट तक लगेगी एलइडी लाइट फोटो नंबर 14 एसबीजी 3 हैकैप्सन : शनिवार को ग्रामीणों से वार्ता करते बीडीओ व नप अध्यक्ष.प्रतिनिधि, साहिबगंजसाहिबगंज के पुरानी साहिबगंज मुहल्ले में सदर प्रखंड के बीडीओ सह विशेष पदाधिकारी नगर पर्षद मिथिलेश कुमार सिंह व नगर पर्षद के अध्यक्ष राजेश प्रसाद गोंड गंगा घाट तक जाने वाली सड़कों […]
गंगा घाट तक लगेगी एलइडी लाइट फोटो नंबर 14 एसबीजी 3 हैकैप्सन : शनिवार को ग्रामीणों से वार्ता करते बीडीओ व नप अध्यक्ष.प्रतिनिधि, साहिबगंजसाहिबगंज के पुरानी साहिबगंज मुहल्ले में सदर प्रखंड के बीडीओ सह विशेष पदाधिकारी नगर पर्षद मिथिलेश कुमार सिंह व नगर पर्षद के अध्यक्ष राजेश प्रसाद गोंड गंगा घाट तक जाने वाली सड़कों पर लग रही एलइडी लाइटों की समीक्षा की और पोल गाड़ने को लेकर हुये विवादों का ग्रामीणों के साथ मिलकर समाधान करवाया. मौके पर बीडीओ ने गंगेश्वरनाथ धाम, ओझा टोली, गंगा घाट का निरीक्षण किया व घाट पर डस्ट गिराने का निर्देश दिया. मौके पर पूजा समिति के लोगों ने घाट पर समिति द्वारा हो रहे खर्च को प्रशासन द्वारा उठाने की अपील की. मुहल्ले के लोगों में आलोक ओझा, संजय पांडेय, हरिहर दुबे, विजय प्रकाश व अन्य मौजूद थे.