???::????????? ? ?????????? ??? ?????? ?? ?? ??-?? ??????? ????
ओके::पाकुड़िया व अमड़ापाड़ा में मुखिया पद का एक-एक नामांकन रद्द 14 नवंबरफोटो संख्या- 13 व 14 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- पाकुड़िया व अमड़ापाड़ा में स्क्रूटनी करते पदाधिकारीप्रतिनिधि, पाकुड़िया/अमड़ापाड़ात्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पाकुड़िया प्रखंड कार्यालय में मुखिया प्रत्याशियों के नामांकन प्रपत्रों की स्क्रूटनी की गयी. चुनाव में पाकुड़िया प्रखंड के 18 पंचायतों में 174 […]
ओके::पाकुड़िया व अमड़ापाड़ा में मुखिया पद का एक-एक नामांकन रद्द 14 नवंबरफोटो संख्या- 13 व 14 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- पाकुड़िया व अमड़ापाड़ा में स्क्रूटनी करते पदाधिकारीप्रतिनिधि, पाकुड़िया/अमड़ापाड़ात्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पाकुड़िया प्रखंड कार्यालय में मुखिया प्रत्याशियों के नामांकन प्रपत्रों की स्क्रूटनी की गयी. चुनाव में पाकुड़िया प्रखंड के 18 पंचायतों में 174 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था. शनिवार को सभी नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी निर्वाची पदाधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू द्वारा की गयी. जिसमे से मोहुलपहाड़ी पंचायत से बालेश्वरी हांसदा का उम्र कम होने के कारण नामांकन रद्द कर दिया गया. अब कुल 173 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपने भाग्य आजमाएंगे. जिसमे खजूरडंगाल से नौ, मोहुलपहाड़ी से सात, वासेतकुंडी से 14, बनियापसार से तीन, राजपोखर से 10, मोंगलाबांध से पांच, पाकुड़िया से 13, तेतुलिया से नौ, लागडूम से 16, बीचपहाड़ी से सात, पलियादाहा से 10, वसंतपुर से आठ, बन्नवग्राम से पांच, डोमनगड़िया से तीन, खक्सा से 10, फूलझिंझरी से 10, गणपुरा से आठ, बड़ा सिंहपुर से छह प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. अमड़ापाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार शनिवार को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की गयी. प्रखंड के सभागार में बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार की अध्यक्षता में किया गया. निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार ने सभी अभ्यर्थियों के नामांकन स्वीकृत होने की जानकारी दी. स्क्रूटनी के दौरान बोहड़ा पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी आशा हांसदा का नामांकन उम्र कम होने के कारण रद्द कर दिया गया. मौके पर प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी प्रसन्नजीत मंडल मौजूद थे.