???::: ?????? ??? ?????? ????? ???? ?? ???

ओके::: समारोह में दिखेगी नमामि गंगे की झलक टाउन हॉल में मनेगा स्थापना दिवस, विकास मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी पूरीसंवाददाता, साहिबगंज राज्य स्थापना दिवस समारोह पर टाउन हॉल में जिला प्रशासन की ओर से विकास मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. सदर एसडीओ जितेंद्र कुमार देव ने बताया कि इस अवसर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 7:15 PM

ओके::: समारोह में दिखेगी नमामि गंगे की झलक टाउन हॉल में मनेगा स्थापना दिवस, विकास मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी पूरीसंवाददाता, साहिबगंज राज्य स्थापना दिवस समारोह पर टाउन हॉल में जिला प्रशासन की ओर से विकास मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. सदर एसडीओ जितेंद्र कुमार देव ने बताया कि इस अवसर पर नमामि गंगे व स्वच्छता अभियान की झलक दिखाई जायेगी. सभी विभाग को अवसर पर एक स्टॉल लगाकर विकास की झलक दिखाने का आदेश दिया गया है. जिला प्रशासन की ओर से दिन 10 बजे विकास मेला का उदघाटन किया जायेगा. संध्या छह बजे जिले के कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत जायेगा. मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना सहित अन्य योजनाओं को सौ फीसद लक्ष्य पूरा करते हुए इसकी प्रगति को लेकर स्टॉल लगाने की व्यवस्था समाज कल्याण विभाग की ओर से मेले में की जा रही है. वहीं बीडीओ प्रखंड के एसएचजी ग्रुप के साथ स्टॉल में मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम की रूपरेखाविकास मेला का उदघाटन दिन के 11 बजे किया जायेगा. इसके बाद विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण होगा. वनाधिकार पट्टा का वितरण, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के लाभुकों के बीच स्वीकृत पत्र वितरण, शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण, नमामि गंगे, स्वच्छ भारत अभियान, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग आदि में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों व कर्मियों को पुरुस्कृत किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version