?????? ? ????? ????? ?? ?? ???????????? ?? ????????? ????, ????? ????

मुखिया व वार्ड सदस्य पद के प्रत्याशियों का स्क्रूटनी शुरू, उमड़ी भीड़ फोटो नंबर 14 एसबीजी 4 हैकैप्सन : स्कुटनी कार्य में जुटे बीडीओ, कर्मी व प्रत्याशी.नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय चरण के लिये सदर प्रखंड के 11 पंचायत केनककेेंन प्रक्रिया समाप्त होते ही शनिवार को सुबह 10:30 बजे से प्रखंड कार्यालय परिसर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 7:15 PM

मुखिया व वार्ड सदस्य पद के प्रत्याशियों का स्क्रूटनी शुरू, उमड़ी भीड़ फोटो नंबर 14 एसबीजी 4 हैकैप्सन : स्कुटनी कार्य में जुटे बीडीओ, कर्मी व प्रत्याशी.नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय चरण के लिये सदर प्रखंड के 11 पंचायत केनककेेंन प्रक्रिया समाप्त होते ही शनिवार को सुबह 10:30 बजे से प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित अंचालाधिकारी विपिन दुबे द्वारा मुखिया पद के नामांकित प्रत्याशियों व सदर बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह द्वारा वार्ड सदस्य पर के नामांकित प्रत्याशियों का स्कुटनी कार्य शुरू किया गया. इस बाबत सदर सीओ विपिन दुबे ने बताया कि सदर प्रखंड के 11 पंचायत के मुखिया पद के लिये कुल 30 महिला व 28 पुरुष कुल 58 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया था. वहीं सदर बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 पंचायत के वार्ड सदस्य पद के लिये 167 महिला व 158 पुरुष कुल 325 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. जिसकी स्क्रूटनी शनिवार को प्रारंभ हुआ जो सोमवार तक चलेगा, वहीं स्क्रूटनी को लेकर मुखिया वार्ड सदस्य पद के लिये नामांकन दाखिल किये प्रत्याशियों की भीड़ सदर प्रखंड कार्यालय परसिर में उमड़ी रही. पंचायत हाजीपुर पश्चिम में 5, मखमलपुर दक्षिण में 11, उत्तर में 1, किशन प्रसाद में 7, हाजीपुर पूरब में 8, गंगा प्रसाद पश्चिम में 3, गंगा प्रसाद पश्चिम मध्य में 3, गंगा प्रसाद पूरब मध्य में 7, गंगा प्रसाद पूरब में 3, हर प्रसाद में 3, रामपुर स्थित सकरीगली 7 प्रत्याशी हैं.मखमलपुर उत्तर से एक प्रत्याशीसाहिबगंज . मखमलपुर उत्तर से प्रत्याशी के रूप में कमलेश्वरी देवी ने नामांकन दाखिल किया है. सीओ ने बताया कि स्क्रूटनी के बाद अगर नामांकन रद नहीं हुआ तो वे निविरोध मुखिया चुनी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version