???? ??????? ????? ?? ???? ?? ???? ?????? ?????

बड़े आपराधिक गिरोह की लिंक के करीब पहुंची पुलिस माइक्रो फाइनांस व पीके प्रकरण- संवाददाता, साहिबगंज/बरहरवाअपराधियों की लंबी लिस्ट तैयार कर पुलिस तीनपहाड़ के इलाकों में बड़े आपराधिक गिरोह को ट्रेस करने में दिन रात जुटी हुई है. इसके साथ ही इलाके के एक अन्य कुख्यात गिरोह सरगना पीके के लिंक को भी तलाशा जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 7:47 PM

बड़े आपराधिक गिरोह की लिंक के करीब पहुंची पुलिस माइक्रो फाइनांस व पीके प्रकरण- संवाददाता, साहिबगंज/बरहरवाअपराधियों की लंबी लिस्ट तैयार कर पुलिस तीनपहाड़ के इलाकों में बड़े आपराधिक गिरोह को ट्रेस करने में दिन रात जुटी हुई है. इसके साथ ही इलाके के एक अन्य कुख्यात गिरोह सरगना पीके के लिंक को भी तलाशा जा रहा है. जल्द ही पुलिस को बड़ी उपलब्धि हाथ लगने वाली है. पुलिस कप्तान सुनील भास्कर की मानें तो इलाके में लुटेरों के ग्रुप को चिह्नित कर उन्हें धर दबोचने के करीब है. रविवार को वे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे इसके बाद इसमें कई बड़े खुलासे होने की संभावना हैं. जिले में यह पहली बार है जब पुलिस गंभीरता से अपराधियों की लंबी लिस्ट तैयार कर छापेमारी कर रही है. सूत्रों की मानें तो माइक्रो फाइनांस कर्मचारी से लूटपाट को अंजाम देने वाले अपराधी भी इसी इलाके में छिपे बताये जाते हैं.कोई बड़ा ग्रुप तो नहीं!इलाके में लूटपाट के मामले में पीके ग्रुप की चर्चा आम रहती है. इस लूट कांड में इसी गिरोह का हाथ होने के भी कयास लगाये जा रहे हैं. हालांकि पुलिस अभी तक स्पष्ट तौर पर इस बाबत कुछ भी कहने से परहेज कर रही है. छात्रा से हुई पूछताछखालिक शेख की निशानदेहीपुलिस ने शुक्रवार को एक छात्रा से भी पूछताछ की है. खबर है कि इसकी मदद से पुलिस बड़े गिरोह के सरगना तक पहुंच सकती है. माइक्रो फाइनांस कर्मचारी से लूटपाट के मामले में दो दिन पूर्व पुलिस ने खालिक शेख को गिरफ्तार किया है. कयास है कि इसी की निशानदेही पर तीनपहाड़ के इलाके में छापेमारी की जा रही है. खबर यह भी है कि शुक्रवार को पुलिस ने इलाके से एक युवक व मुरली मिशन की एक छात्रा को भी हिरासत में लिया था जिसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. इसकी निशानदेही पर भी पुलिस अपराधियों की मोड ऑफ कंडक्ट टटोल रही है.टैब बना मददगारमाइक्रो फाइनांस कर्मचारी का जो टैब लूटा गया था पुलिस उसकी इएमआइ के आधार पर इलाके में पहुंची है. उसे ट्रेस किया जा रहा है.—————————–प्रतिनिधि, बरहरवाएसकेएस माइक्रो फाइनांस कंपनी के कर्मचारी से हुई लूट मामले में राधानगर थाना पुलिस ने राजमहल थाना पुलिस के सहयोग से तीनपहाड़ में छापेमारी कर हसीमुद्दन शेख सहित कुल चार लोगों को हिरासत में लिया है.सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दो दिन पूर्व गिरफ्तार खालिक शेख के निशानदेही पर ही तीनपहाड़ में छापेमारी कर कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है.इधर थाना पुलिस ने उक्त मामले में किसी भी प्रकार की जानकारी देने से इंकार किया है.

Next Article

Exit mobile version