????, ????? ????, ????? ??? ??? ?? ????

चानन, कबूतर खोपी, गोपाल पुल घाट पर दलदलफोटो नं.15 एसबीजी8 है कैप्सन गंगा तटप्रतिनिधि, साहिबगंज शहर के चानन, कबूतर खोपी, गोपाल पुल गंगा घाट इस बार काफी चौड़ा है. लेकिन पानी तक पहुंचने के कीचड़ में गुजरना पड़ेगा. इन घाट पर चारों ओर कीचड़ व दलदल है. वहीं गोपाल पुल से लेकर गंगा घाट तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 7:14 PM

चानन, कबूतर खोपी, गोपाल पुल घाट पर दलदलफोटो नं.15 एसबीजी8 है कैप्सन गंगा तटप्रतिनिधि, साहिबगंज शहर के चानन, कबूतर खोपी, गोपाल पुल गंगा घाट इस बार काफी चौड़ा है. लेकिन पानी तक पहुंचने के कीचड़ में गुजरना पड़ेगा. इन घाट पर चारों ओर कीचड़ व दलदल है. वहीं गोपाल पुल से लेकर गंगा घाट तक जाने के रास्ते में इस बार कीचड़ व पानी नहीं मिलेगा. नगर पर्षद ने गोपाल पुल से लेकर नाला तक स्टोन डस्ट बिछाकर नाला के किनारे बांस लगाने की बात कही है. ब्रह्म स्थान घाट में कटाव शहर से सटे ब्रह्मस्थान गंगा घाट की स्थिति इस बार भयावह बना है. पानी घटने के बावजूद कटाव की स्थिति जस की तस है. अभी भी पानी से घाट की ऊंचाई कटाव के कारण तीनफीट से ज्यादा है. यहां घाट पर बिखरे पत्थर के कारण नंगे पैर चलना खतरनाक है.

Next Article

Exit mobile version