???::????? ????? ?? ????? ?? ???????? ????? ??????

ओके::बिरसा मुंडा की जयंती पर जागरूकता शिविर आयोजित 15 नवंबरफोटो संख्या- 03 व 04 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- संबोधित करते पदाधिकारी व उपस्थित महिलाएं.-भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी पर प्रकाश डाला-भारत को अंगरेजों से मुक्त कराने के लिये भगवान बिरसा ने आंदोलन किया था-लोगों को दी गयी विकास योजनाओं के बारे में जानकारी नगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 7:14 PM

ओके::बिरसा मुंडा की जयंती पर जागरूकता शिविर आयोजित 15 नवंबरफोटो संख्या- 03 व 04 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- संबोधित करते पदाधिकारी व उपस्थित महिलाएं.-भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी पर प्रकाश डाला-भारत को अंगरेजों से मुक्त कराने के लिये भगवान बिरसा ने आंदोलन किया था-लोगों को दी गयी विकास योजनाओं के बारे में जानकारी नगर प्रतिनिधि, पाकुड़जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में रविवार को धनुषपूजा स्थित होड़ क्लब में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह सचिव राजीव रंजन ने किया. बतौर अतिथि मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव रंजन ने भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी पर प्रकाश डाला. कहा कि भारत को अंगरेजों से मुक्त कराने के लिये भगवान बिरसा ने आंदोलन किया था. उन्होंने आदिवासियों सहित सुदूर पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले आदिम जनजातियों के अंदर देशभक्ति का बिगुल फूंका था. आज हमें आजादी मिली है, इसमें भगवान बिरसा की भूमिका अहम है. वहीं स्थायी लोक अदालत के सदस्य त्रिवेणी प्रसाद भगत ने सरकार से मिलने वाली विकास योजनाओं के बारे में जानकारी दी. कहा कि सरकार गरीबों के लिये कई महत्वपूर्ण योजनाएं चला रही है. जिसमें इंदिराआवास, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, बीआरजीएफ, एमएसडीपी, कृषि लोन, किसानों के लिये खाद, बीज सहित अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी. इसके अलावे जिला विधिक सेवा प्राधिकार के उद्देश्य के बारे में बताया गया. मौके पर स्थायी लोक अदालत के सदस्य प्रो त्रिवेणी प्रसाद भगत, प्रो शंभु भगत, सुशील कुमार चार, होड़ क्लब के सचिव जय टुडू आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version