???::??? ???????? ????? ?? ???? ?? ??????? ?? ??????? ????????
ओके::रेल दोहरीकरण कार्य को लेकर कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित फोटो नंबर 15 एसबीजी 16 हैकैप्सन : रविवार को स्टेशन में इंतजार करते यात्रीप्रतिनिधि, साहिबगंजमालदा रेल मंडल के कहलगांव-विक्रमशीला के बीच छह घंटे का मेगाब्लॉक के कारण रविवार को इस रेलखंड पर चलने वाली कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा. इस बाबत साहिबगंज रेलवे स्टेशन […]
ओके::रेल दोहरीकरण कार्य को लेकर कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित फोटो नंबर 15 एसबीजी 16 हैकैप्सन : रविवार को स्टेशन में इंतजार करते यात्रीप्रतिनिधि, साहिबगंजमालदा रेल मंडल के कहलगांव-विक्रमशीला के बीच छह घंटे का मेगाब्लॉक के कारण रविवार को इस रेलखंड पर चलने वाली कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा. इस बाबत साहिबगंज रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक केपी सिंह ने बताया कि रेल मरम्मत के कारण रविवार की सुबह नौ बजे दोपहर तीन बजे तक मेगा ब्लॉक किया गया था. जिसके कारण 53021 अजीमगंज-भागलपुर धुलियान पैसेंजर ट्रेन साहिबगंज से हीं 53022 भागलपुर-आजीमगंज डाउन ट्रेन बनकर रवाना हुई. जबकि 53416 वर्द्धमान पैसेंजर ट्रेन 53415 कहलगांव से ही वापस हो गयी. जबकि 54111 कटवा-जमालपुर ट्रेने बरहरवा से हीं 53452 बन कर वापस हो गयी, जबकि 53403 रामपुरहाट गया पैसेंजर ट्रेन रामपुर हाट से 10:40 में खुली. इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.