?????????? ? ????????? ?? ?? ????? ?? ??? ????
अमड़ापाड़ा व पाकुड़िया के छठ घाटों की हुई सफाई15 नवंबर फोटो संख्या- 12 व 13 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- घाट की सफाई करते समिति के सदस्य व निर्माण करायी जा रही भगवान सूर्य की प्रतिमाप्रभात खबर टोली, अमड़ापाड़ा/पाकुड़िया छठ पर्व को लेकर घाटों में साफ-सफाई व आवश्यक तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. […]
अमड़ापाड़ा व पाकुड़िया के छठ घाटों की हुई सफाई15 नवंबर फोटो संख्या- 12 व 13 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- घाट की सफाई करते समिति के सदस्य व निर्माण करायी जा रही भगवान सूर्य की प्रतिमाप्रभात खबर टोली, अमड़ापाड़ा/पाकुड़िया छठ पर्व को लेकर घाटों में साफ-सफाई व आवश्यक तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. सार्वजनिक दुर्गा मंदिर छठ घाट एवं संथाली छठ घाट पर समिति के सदस्यों तैयारी की जा रही है. समिति द्वारा घाट पर लाइट गेट का निर्माण व घाट तक जाने वाली सड़क को भी दुरुस्त किया जा रहा है. समिति के अध्यक्ष बबलू भगत ने बताया कि छठ पर्व को लेकर घाटों में विशेष व्यवस्था की जा रही है. वहीं पूजा को लेकर सूर्य भगवान की आकर्षक प्रतिमा भी तैयार की जा रही है. पाकुड़िया में भी छठ को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. बजरंगबली मंदिर से लेकर तिरपितिया नदी तक लाइट लगाने एवं आकर्षक विद्युत गेट बनाये जा रहे हैं.