????:: ??? ??????? ?? ?????? ????? ?? ???? ?? ?????? ?????????
ओकके:: जेल बंदियों को साक्षर बनाने को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण150 चिह्नित बंदियों को बुनियादी साक्षरता प्रदान किया जायेगासंवाददाता, पाकुड़ जिला साक्षरता समिति के तत्वावधान में मंडलकारा के पुस्तकालय कक्ष में दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. जिसमें निरक्षर कारा बंदियों को बुनियादी साक्षरता प्रदान करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण सत्र में स्वयं […]
ओकके:: जेल बंदियों को साक्षर बनाने को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण150 चिह्नित बंदियों को बुनियादी साक्षरता प्रदान किया जायेगासंवाददाता, पाकुड़ जिला साक्षरता समिति के तत्वावधान में मंडलकारा के पुस्तकालय कक्ष में दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. जिसमें निरक्षर कारा बंदियों को बुनियादी साक्षरता प्रदान करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण सत्र में स्वयं सेवक शिक्षकों को संबोधित करते हुए मंडल जेल कारा के जेलर अरुण कुमार शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ने-लिखने की कोई उम्र नहीं होती है. इस उम्र में पढ़ने का अवसर मिला है. ऐसे अवसर का स्वागत करना चाहिए. कार्यक्रम में राज्य संसाधन केंद्र आद्री रांची के कार्यक्रम समन्वयक रामचंद्र सिंह ने बुनियादी साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत पठन-पाठन के तरीकों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मंडल कारा में 15 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के लगभग 150 निरक्षर बंदियों की पहचान कर पठन-पाठन की गतिविधियों से जोड़ा जायेगा. मौके पर कार्यक्रम समन्वयक कृष्णा प्रमाणिक, कुणाल कुमार भगत सहित 15 स्वयं सेवक शिक्षक मौजूद थे.