19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?? ???? ?? ??? ???????, ???? ?? ??? ??? ??? ??????

एक आदमी दो कदम बढ़ेंगे, जिला दो लाख कदम आगे बढ़ेगासाहिबगंज शिक्षा, स्वास्थ्य व बिजली में पिछड़ा : डीसीफोटो नंबर 15 एसबीजी 17,21,23,24 है कैप्सन : रविवार को मेला का उद्घाटन फीता काट कर करते विधायक डीसी व अन्यद्वीप प्रज्वलित करते मुख्य अतिथिपुरस्कृत करते मुख्य अतिथिउपस्थित लोगप्रतिनिधि, साहिबगंजझारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह में राजमहल विधायक […]

एक आदमी दो कदम बढ़ेंगे, जिला दो लाख कदम आगे बढ़ेगासाहिबगंज शिक्षा, स्वास्थ्य व बिजली में पिछड़ा : डीसीफोटो नंबर 15 एसबीजी 17,21,23,24 है कैप्सन : रविवार को मेला का उद्घाटन फीता काट कर करते विधायक डीसी व अन्यद्वीप प्रज्वलित करते मुख्य अतिथिपुरस्कृत करते मुख्य अतिथिउपस्थित लोगप्रतिनिधि, साहिबगंजझारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह में राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा ने कहा कि हर आदमी दो कदम बढ़ेंगे तो साहिबगंज जिला दो लाख कदम आगे बढ़ेगा और जिला में विकास की गंगा बहेगी. मौका था 15वें राज्य स्थापना दिवसर पर टाउन हॉल में विकास मेला का. इसका उद्घाटन स्थानीय विधायक श्री ओझा व उपायुक्त उमेश प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट किया. श्री ओझा ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी व पूर्व गृहमंत्री लाल कृष्ण अडवानी के प्रति राज्य के स्थापना के लिए हम आभार प्रकट करते हैं. जिन्होंने दशकों से झारखंड आंदोलन के दर्द को समझा और 15 नवंबर 2000 को झारखंड एक राज्य के रूप में अस्तित्व में आया. इस दिन भगवान बिरसा मुंडा की जयंती है. इस अवसर पर हम उन्हें भी याद करते हैं. डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने कहा कि राज्य के 15 वर्ष पूर्ण होने पर हम गौरवान्वित महसूस करते हैं. इन वर्षों में झारखंड प्रगति के राह पर काफी आगे बढ़ा है. साहिबगंज जिला भी कई मामलों में आगे निकला है. विकास कर इस जिला को देश ही नहीं अंतरराष्ट्रीय नक्शें पर ले जाना हैै. लेकिन साहिबगंज जिला कई मायने में अभी काफी पीछे है. इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली मुख्य है. इस दिशा में अभी काफी काम करना है. कार्यक्रम में डीडीसी प्रेमकांत झा, डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरि, एसी निरंजन कुमार, एसडीओ जितेंद्र देव, बीडीओ मिथिलेश सिंह, रौशन साह, सीएस डॉ बी मरांडी, डीएसइ जयगोविंद सिंह सहित सभी विभाग के पदाधिकारी, भाजपा नेता गणेश तिवारी, रामानंद साह, श्रीनिवास यादव, अनंत सिन्हा, प्रमोद पांडेय, मनोज पासवान, झामुमो जिलाध्यक्ष एमटी राजा, विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा आदि थे. मंच संचालन प्रो रंजीत सिंह ने की. देर शाम टाउन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जबकि सरकारी कार्यालयों, स्कूलों में दुधिया व रंगीन रोशनी का आयोजन किया गया. स्थापना दिवस पर आम भागीदारी नहीं बना सके जिला प्रशासन झारखंड स्थापना दिवस पर रविवार को जिला प्रशासन द्वारा टाउन हाॅल में विकास मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कई रोजगार को सृजन करने लायक जनता से रोजगार के नया अवसर का आईना दिखाने के लिए कई आम जनता से जुड़ी कई स्टॉल लगाये गये थे. परंतु आम जनों की भागीदारी देखने के लिए स्टॉल अधूरा दिखाई दिये. सरकारी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारी ने ही स्टॉलों की भागीदारी की शोभा बढ़ायी.डीसी के जाते ही स्टॉल हुआ खाली डीसी उमेश प्रसाद सिंह के जाते ही सभी 26 स्टॉल खाली हो गये. लोग कहते रहे कि शाम तक आयोजन होता तो अच्छा रहता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें