मालदा एक्सप्रेस से तस्करी के 305 कछुआ बरामद, एक गिरफ्तार यूपी से बांग्लादेश ले जाया जा रहा था कछुआ- नौ बैग में भरा था कछुआ-अधिकतर जीवित था प्रतिनिधि, बरहरवारविवार की रात करीब 10 बजे आरपीएफ ने आनंद बिहार-मालदा साप्ताहिक डाउन ट्रेन से बरहरवा स्टेशन पर तस्करी के लिये जाये जा रहे 305 कछुआ के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन में बरहरवा आरपीएफ इंस्पेक्टर को गुप्त सूचना मिली की भारी संख्या में कछुआ पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर (बांग्लादेश बॉर्डर के नजदीक) ले जाया जा रहा है. इस पर बरहरवा आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार के नेतृत्व में रेल पुलिस ने ट्रेन के एस4 कोच के बर्थ नंबर 23 पर सवार कथित तस्कर बबली पत्थरकार पिता नथाई पत्थरकार, ग्राम पकड़ी, थाना पीपरपुर, जिला सहारणपुर, यूपी को पकड़ा. इसके पास से कछुआ से भरा नौ बैग बरामद किया है. छानबीन के क्रम में बैग से कुल 305 कछुआ बरामद हुआ है, जिनमें से अधिकतर जीवित हैं.अमेठी से लाया जा रहा था कछुआपकड़ाये गये तस्कर से पूछताछ के क्रम में खुलासा हुआ है कि उत्तर प्रदेश के अमेठी से कछुआ लेकर बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचा. जहां से आनंद बिहार-मालदा साप्ताहिक ट्रेन पकड़ कर मालदा टाउन स्टेशन उतर कर पश्चिम बंगाल के गंगा रामपुर सड़क मार्ग से होते हुए दक्षिण दिनाजपुर स्थित बांग्लादेश के सीमा पर ले जाकर कछुए को बांग्लादेश भेजने की योजना थी. बरहरवा आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि तस्करी के लिये ले जा रहे कछुए के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. अभी पूछताछ चल रही है.16 नवंबरफोटो संख्या-01-बरहरवा से जा रहा हैकैप्सन-बरामद कछुए के साथ आरपीएफ
????? ????????? ?? ?????? ?? 305 ???? ?????, ?? ????????
मालदा एक्सप्रेस से तस्करी के 305 कछुआ बरामद, एक गिरफ्तार यूपी से बांग्लादेश ले जाया जा रहा था कछुआ- नौ बैग में भरा था कछुआ-अधिकतर जीवित था प्रतिनिधि, बरहरवारविवार की रात करीब 10 बजे आरपीएफ ने आनंद बिहार-मालदा साप्ताहिक डाउन ट्रेन से बरहरवा स्टेशन पर तस्करी के लिये जाये जा रहे 305 कछुआ के साथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement