?????????? ??? ?????? ??? ??? ????? ?? ????, ????????? ????? ?? ??? ????? ???? ?? ???

संग्रामपुर में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीज, स्वास्थ्य विभाग कह रही वाईरल फीवर की बात लगातार बढ़ रहे मरीजों के बावजूद स्वास्थ्य विभाग नहीं लगाया कैंप.16 नवंबरफोटो संख्या- 07 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- डेंगू से पीडि़त मरीजनगर प्रतिनिधि, पाकुड़सदर प्रखंड के संग्रामपुर के विश्वास टोला गांव डेंगू के चपेट में आने के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2015 7:13 PM

संग्रामपुर में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीज, स्वास्थ्य विभाग कह रही वाईरल फीवर की बात लगातार बढ़ रहे मरीजों के बावजूद स्वास्थ्य विभाग नहीं लगाया कैंप.16 नवंबरफोटो संख्या- 07 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- डेंगू से पीडि़त मरीजनगर प्रतिनिधि, पाकुड़सदर प्रखंड के संग्रामपुर के विश्वास टोला गांव डेंगू के चपेट में आने के बाद अब हाजी टोला में डेंगू ने अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है. बीते एक माह से विश्वास टोला में लगातार डेंगू के मरीज पाये जा रहे हैं. इसके साथ ही हाजी टोला डेंगू ने अपना कहर शुरू कर दिया है. अब तक लगभग डेढ़ दर्जन लोग डेंगू के चपेट में आ चुके हैं. आधे दर्जन लोगों का इलाज भागलपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. वहीं सदर अस्पताल पाकुड़ में डेंगू का जांच किये जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग वाईरल फीवर कह कर पल्ला झाड़ रही है. लगातार डेंगू के मरीज बढ़ने के कारण ग्रामीणों में स्वास्थ्य विभाग के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है. सोमवार को प्रभात खबर की टीम ने जब संग्रामपुर के विश्वासटोला एवं हाजी टोला में डेंगू के मरीजों से संपर्क किया तो मामले खुल कर सामने आए. पीड़ित मरीज कमरुद्दीन शेख, मंटु विश्वास, जहीदा बीबी, खालिदा बीबी, रेणुका विश्वास, मेनु विश्वास, जबनूर बीबी, नयन विश्वास, नसीमा बीबी, नूरनबी, ताहेनूर बीबी, मसूदा बीबी, मोताकाब्बेर शेख ने बताया कि विश्वास टोला व हाजी टोला में लगातार जांच के बाद डेंगू के लक्षण मरीजों में पाये जा रहे हैं. इस पर जब सदर अस्पताल में जांच कराने के लिए पहुंचते हैं तो जांच के नाम पर सिर्फ और सिर्फ खानापूर्ति कर दी जाती है. यहां तक कि आरोप लगाते हुए कहा कि सदर अस्पताल में रसूखदारों का फोन आने के बाद जांच के लिए खून लिया जाता है, जबकि गरीबों को टाल-मटोल कर भेज दिया जाता है. पीड़ितों ने कहा कि सदर अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गयी है. जिस कारण गरीब लोग भागलपुर मेडिकल कॉलेज में भरती कर अपना इलाज करवा रहे हैं. जिस कारण हम लोग आर्थिक बोझ के तले दबते जा रहे हैं. ग्रामीणों ने कहा कि एक लिखित शिकायत सूबे के मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री एवं स्वास्थ्य सचिव को भेजेंगे. यदि इसके बावजूद कार्रवाई नहीं हुई तो पूरे गांव के ग्रामीण आंदोलन को बाध्य होंगे.जिला मलेरिया पदाधिकारी को ग्रामीणों ने घेराफोटो संख्या-08कैप्सन- जिला मलेरिया पदाधिकारी को घेरे ग्रामीण.विश्वास टोला में लगातार मिल रहे डेंगू के मरीज को लेकर जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार सिंह संग्रामपुर गांव के विश्वास टोला एवं हाजी टोला पहुंचे तथा एक-एक मरीजों से मिल कर जानकारी ली. मरीजों ने डॉ सतीश को घेर कर संग्रामपुर गांव में ही कैंप कर खून जांच करने की मांग की तथा सदर अस्पताल में डेंगू मरीजों के इलाज में हो रही लापरवाही को लेकर जम कर भड़ास निकाली. इस पर डॉ सिंह ने विश्वास टोला एवं हाजी टोला के लोगों को आश्वस्त कराया कि सदर अस्पताल में पूरी व्यवस्था की गयी है. किसी प्रकार की परेशानी होने पर सीधे सिविल सर्जन व मुझसे संपर्क करें. उन्होंने कहा कि ये डेंगू नहीं हैं बल्कि वायरल फीवर है, लोग घबराएं नहीं.उपस्वास्थ्य केंद्र खुद है बीमारफोटो संख्या- 09कैप्सन- स्वास्थ्य उपकेंद्र के समीप जमा गंदगीसंग्रामपुर स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र बने हुए लगभग एक दशक हो चुके हैं. यहां की कुल आबादी लगभग 20 हजार है लेकिन यहां अब तक एक भी चिकित्सक का पदस्थापन नहीं हुआ है. यहां तक उपकेंद्र तक जाने में लोगों को गंदगी भरी रास्तों का सामना करना पड़ता है. उपकेंद्र के चारों ओर गंदगी बिखरी हुई है. उपस्वास्थ्य केंद्र नियमित खुलता भी नहीं है.घरों का गंदा पानी बहता है मुख्य सड़क परफोटो संख्या-10कैप्सन- सड़क पर बहता गंदा पानी आजादी के 67 वर्ष बीत जाने के बाद भी संग्रामपुर गांव का अब तक विकास नहीं हो पाया है. यहां तक ड्रेनेज व्यवस्था नहीं हो पायी है. घरों का गंदा पानी मुख्य सड़क पर बहता साफ दिखाई पड़ता है. जबकि पंचायत प्रतिनिधियों के खोखले दावे ये साबित कर दिया है कि गांव की किसी ने भी विकास कार्य में रूचि नहीं दिखाई. क्या कहते हैं बुद्धिजीवीफोटो संख्या-11- राजेश माल पहाड़ियासंग्रामपुर पंचायत के पूर्व मुखिया राजेश माल पहाडि़या ने बताया कि अगर स्वास्थ्य विभाग डेंगू की रोकथाम के लिए कोई ठोस पहल करती तो आज बृहत पैमाने पर लोग डेंगू से पीड़ित नहीं होते. स्वास्थ्य विभाग के ढुलमुल रवैया व कागजी खानापूर्ति के कारण आज दर्जनों लोग डेंगू से पीड़ित हैं तथा झारखंड के लोग बिहार में जा कर इलाज कराने पर मजबूर हैं.फोटो संख्या-12-हबीबुर रहमान हबीबुर रहमान ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा खानापूर्ति की जा रही है. जबकि सरकार द्वारा लाखों रूपये खर्च किये जा रहे हैं. परंतु संग्रामपुर गांव में अब तक कोई कैंप नहीं किया गया है. इसके लिए यहां की जनता जोरदार आंदोलन करेगी.फोटो संख्या-13-जुल्हास मंडलपूर्व उपप्रमुख जुल्हास मंडल ने सिविल सर्जन की सोच ही निगेटिव है. उन्होंने कहा कि लगातार डेंगू की जांच रिपोर्ट दिया जा रहा है. लेकिन सीएस द्वारा बार-बार वाईरल फीवर होने की बात कही जा रही है. उन्होंने गांव में भय का माहौल है. अब तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा मोबाइल भैन नहीं भेजा रहा है. जिस कारण गरीब लोग भागलपुर में इलाज करा रहे हैं. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से अस्पताल में पूरी व्यवस्था करने की मांग की है. फोटो संख्या-14- देवू विश्वासविधायक प्रतिनिधि देवू विश्वास ने कहा कि संग्रामपुर स्थित गांव में लाखों की लागत से उपस्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया गया है. स्वास्थ्य विभाग को चाहिए कि ग्रामीणों का भय दूर करने के लिए एक सप्ताह तक कैंप लगा कर मरीजों की जांच करें. कहा कि इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिख कर कैंप कराने की मांग की जायेगी.खबर छपने के बाद हरकत में आया स्वास्थ्य विभागफोटो संख्या-15कैप्सन- डीडीटी छिड़काव करते विभाग के कर्मीडेंगू की खबर छपने के बाद स्वास्थ्य हरकत में आया. सोमवार को मलेरिया विभाग द्वारा पूरे गांव में डीडीटी का छिड़काव किया गया. उल्लेखनीय है कि प्रभात खबर ने लगातार डेंगू के बढ़ते मरीज की खबर प्रकाशित किया है.

Next Article

Exit mobile version