???::????? ?? ?? ??? ??? ??????????? ?? ?? ???????

ओके::सांसद ने छठ घाट में श्रद्धालुओं से की मुलाकातबरहरवा. राजमहल सांसद विजय हांसदा ने छठ पर्व को लेकर बरहरवा के लबदा पोखर,थाना पोखर सहित विभिन्न घाटों में जाकर श्रद्धालुओं से मुलाकात की. साथ ही छठ कमेटी के सदस्यों को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया. सांसद श्री हांसदा ने बताया कि छठ पर्व में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 7:13 PM

ओके::सांसद ने छठ घाट में श्रद्धालुओं से की मुलाकातबरहरवा. राजमहल सांसद विजय हांसदा ने छठ पर्व को लेकर बरहरवा के लबदा पोखर,थाना पोखर सहित विभिन्न घाटों में जाकर श्रद्धालुओं से मुलाकात की. साथ ही छठ कमेटी के सदस्यों को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया. सांसद श्री हांसदा ने बताया कि छठ पर्व में लोगों को काफी उत्साह रहती है.घाट पर लोग एक साथ सामूहिक रूप से अर्घ्य देते हैं. दृश्य काफी मनोरम होता है. मौके पर रितेश भगत, धरमवीर महतो, उत्तम रजक सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version