???? ?? ???? ??????? ?? ???? ????? ?? ??? ???
चोरी के सोना बंटवारे को लेकर चोरों के बीच जंगएक गिरफ्तार, हो रही पूछताछ – दो गुट में बंटे अपराधी- पुलिस के सामने खाेल रहे पाेल- चोरी के बाद खेत में गाड़ कर रखा गया था साढ़े तीन किलो सोना- एक ने गाड़ा, दूसरे ने निकाला- अब गिरोह के सदस्य बने हैं एक-दूसरे के जान […]
चोरी के सोना बंटवारे को लेकर चोरों के बीच जंगएक गिरफ्तार, हो रही पूछताछ – दो गुट में बंटे अपराधी- पुलिस के सामने खाेल रहे पाेल- चोरी के बाद खेत में गाड़ कर रखा गया था साढ़े तीन किलो सोना- एक ने गाड़ा, दूसरे ने निकाला- अब गिरोह के सदस्य बने हैं एक-दूसरे के जान के दुश्मन प्रतिनिधि, उधवासोना चोरी को लेकर विख्यात उधवा प्रखंड के कुछ क्षेत्र में अब चोर गिरोह के बीच भी सोना के बंटवारे को लेकर जंग छिड़ गयी है. एक गुट-दूसरे गुट पर अब तक कई बार हमले भी कर चुके हैं. बेईमानी के इस धंधे में चोरों ने अपने जायज हिस्से को लेकर मारपीट कर रहे हैं. चोर गिरोह के लोग ही पुलिस के सामने एक दूसरे का पोल खोल रहे हैं. पुलिस ने सामने खोली पोलताजा मामला राधानगर थाना क्षेत्र के जोहाक हाजी टोला निवासी सत्तार शेख को राधानगर थाना पुलिस ने इसी झगड़े से जुड़े मामले में हिरासत में लिया है. सूत्रों के अनुसार, सत्तार शेख उसी उसी चोर गिरोह का सदस्य है जिस गिरोह में इन दिनों बंटवारे को लेकर खींचातानी चल रही है. पियारपुर के चोर गिरोह पुलिस के डर से साढ़े तीन किलो चोरी का सोना कई महीनों पहले बेगमगंज के खेत के पास गाड़ दिया था, ताकि पुलिस को भनक न लगे. उसी चोर गिरोह के किसी सदस्य ने बाद में गाड़े गये सोना उड़ा लिया था. तभी उस गिरोह के सदस्य दो भागों में बंट गये. एक दूसरे के जानी दुश्मन बन गये. उन दोनों गिरोह के साथ एक बार अमानत पुल में चाकू से हमला किया गया था. वहीं एक बार पाकीजा मोड़ में गिरोह के किसी सदस्य को बुरी तरह से मारपीट कर जख्मी कर दिया गया था. सत्तार हाल ही में आयोजित पुलिस पब्लिक मिट में आत्मसमर्पण किया था, जिसके बाद वो रोजाना राधानगर थाना आकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराता था .उसके खिलाफ कई राज्यों में चोरी का मामला दर्ज है. हालांकि पुलिस मामले में गोपनीयता बनाये रखी है. राधानगर थाना प्रभारी राजेंद्र दास से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि सत्तार को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है. जल्द मामले का खुलासा किया जायेगा.