???? ?? ??? ????? ?? ???? ???????
डीसी ने सभी बीडीओ को दिया निर्देश मतदान केंद्र पर आज तक करें सुविधाएं सुनिश्चितपुलिस बलों का दायित्व बूथों की सुरक्षा के साथ-साथ पोलिंग एजेंटों, कर्मियों और बैलेट पत्र को सुरक्षित स्ट्रांग रूम तक पहुंचानाफोटो नं 18 एसबीजी 28,29 हैं. कैप्सन: बुधवार को बैठक करते डीसी व अन्यउपस्थित पदाधिकारीगणप्रतिनिधि, साहिबगंजत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी को […]
डीसी ने सभी बीडीओ को दिया निर्देश मतदान केंद्र पर आज तक करें सुविधाएं सुनिश्चितपुलिस बलों का दायित्व बूथों की सुरक्षा के साथ-साथ पोलिंग एजेंटों, कर्मियों और बैलेट पत्र को सुरक्षित स्ट्रांग रूम तक पहुंचानाफोटो नं 18 एसबीजी 28,29 हैं. कैप्सन: बुधवार को बैठक करते डीसी व अन्यउपस्थित पदाधिकारीगणप्रतिनिधि, साहिबगंजत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर बुधवार को विकास भवन के सभागार में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त बैठक जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त उमेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. उपायुक्त ने सभी बीडीओ को 19 नवंबर तक सभी निर्वाचन क्षेत्रों के सभी बूथों में पानी, रैक, सड़क व रौशनी की सुविधा सुनिश्चित करने का निर्दश दिया है. उपायुक्त ने कहा कि चुनव को कभी भी हल्के से नहीं लेना चाहिए. इसमें छोटी सी गलतियों का गंभीर परिणाम हो सकता है. जिन बूथों पानी, सड़क, रैक व रौशनी की शिकायत है उन्हें कल तक दुरुस्त कर ले. सुरक्षा को लेकर भी संयुक्त आदेश जारी किया. इसके कहा गया कि पुलिस बलों और संबंधित अफसर इंचार्ज का दायित्व बूथों की सुरक्षा के साथ-साथ पोलिंग एजेंटों, कर्मियों और बैलेट पत्र को सुरक्षित स्ट्रांग रूम तक पहुंचाना है. बैठक की शुरुआत में आवश्यक वाहनों के उपलब्ध नहीं होने पर सभी बीडीओ और थाना प्रभारियों को संंयुक्त अयभिान चलाकर रात में वाहन पकड़ने का निर्देश दिया है. सभी सीमा क्षेत्रों में बैरेकेटिंग करने का निर्देश दिया. एसपी सुनील भास्कर ने एस ड्राइव चलाकर जिले के अपराधियों को पकड़ने का निर्देश दिया. मोटरसाइकिल व बड़े वाहनों की तलाशी लेने के अलावा 22 नवंबर को प्रथम चरण के चुनाव को देखते हुए सीमा क्षेत्र को प्रखंडस्तर पर सील करने तथा संघन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी प्रेमकांत झा, डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरि, एसडीओ जितेंद्र देव, एसी निरंजन कुमार , डीटीओ संदीप दुबे, डीपीआरओ रामनिवास सिंह, डीपीओ अजीत कुमार, डीइओ भेलेरियन तिर्की, सभी प्रखंड के बीडीओ व सीओ, डीएसपी बैद्यनाथ प्रसाद, इंस्पेक्टर व सभी थाना प्रभारी थे.