????? ???? ???? ?? ???? ??? ?????? ?????
विकास करने वाले के पक्ष में करेंगे मतदान अमड़ापाड़ा संथाली पंचायत की महिला मतदाताओं की राय अमड़ापाड़ा. पंचायत चुनाव को लेकर क्षेत्र में चर्चा का माहौल है. वहीं प्रत्याशी भी अपने पूरे दमखम के साथ प्रचार-प्रसार में जुटे हैं. चुनाव को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. मतदाता इस बार पंचायत में […]
विकास करने वाले के पक्ष में करेंगे मतदान अमड़ापाड़ा संथाली पंचायत की महिला मतदाताओं की राय अमड़ापाड़ा. पंचायत चुनाव को लेकर क्षेत्र में चर्चा का माहौल है. वहीं प्रत्याशी भी अपने पूरे दमखम के साथ प्रचार-प्रसार में जुटे हैं. चुनाव को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. मतदाता इस बार पंचायत में योग्य व कर्मठ प्रत्याशी चुनने की इच्छा जता रहे हैं. पंचायत प्रतिनिधियों के प्रति अमड़ापाड़ा संथाली पंचायत की महिला मतदाताओं की राय प्रस्तुत है. पंचायत की सड़कें अभी भी जर्जर है तथा गांव का विकास नहीं हो पाया है. जो इन समस्याओं को दूर करेगा वैसे प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करेंगे.फोटो संख्या-01-सावित्री देवीहम वैसे जन प्रतिनिधि के पक्ष में मतदान करेंगे जो योग्य एवं शिक्षित होगा. क्षेत्र के विकास को लेकर तत्पर रहेगा.फोटो संख्या-02-अनिता देवीइस बार के पंचायत चुनाव में स्वच्छ छवि व योग्य प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करेंगे. लोगों को भी जगरूक करेंगे. फोटो संख्या-03-मंगली देवीमहिलाओं की सुरक्षा को लेकर जो जन प्रतिनिधि विशेष ध्यान देगा तथा गरीबों के हित में काम करेगा. हम उसी को अपना मत देंगे.फोटो संख्या-04- रेखा देवीपंचायत का विकास करने वाले प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करेंगे. साथ ही इसके लिए अन्य मतदाताओं को भी जागरूक करेंगे. फोटो संख्या-05-सविता देवी