35 ????? ????? ????????? ???? ???

35 वार्ड सदस्य निर्विरोध चुने गये – लोगों को बीडीओ ने दिया प्रमाण पत्रनगर प्रतिनिधि, साहिबगंजत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय चरण में सदर प्रखंड के 11 पंचायतों में होने वाले चुनाव के नाम वापसी की तिथि के बाद गुरुवार को 11 पंचायत में कुल 35 वार्ड सदस्य के प्रत्याशी निविरोध चुने गये. प्रत्याशियों को सदर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 6:43 PM

35 वार्ड सदस्य निर्विरोध चुने गये – लोगों को बीडीओ ने दिया प्रमाण पत्रनगर प्रतिनिधि, साहिबगंजत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय चरण में सदर प्रखंड के 11 पंचायतों में होने वाले चुनाव के नाम वापसी की तिथि के बाद गुरुवार को 11 पंचायत में कुल 35 वार्ड सदस्य के प्रत्याशी निविरोध चुने गये. प्रत्याशियों को सदर बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह ने प्रमाण पत्र सौंपा. इस बाबत बीडीओ श्री सिंह ने बताया कि गंगा प्रसाद पूरब में अनिता देवी, गंगा प्रसाद पश्चिम में रिजवाना खातून, शेख हकीम, बीबी अख्तरी, गीता देवी, अनिल कुमार मंडल, बिरमा देवी, हाजीपुर पूरब में अरविंद कुमार, पूनम देवी, रामपुर स्थित सकरीगली में मालती देवी, किरण देवी, रेणु देवी, राजीव रंजन दास, उमा देवी, निशा पांडेय, रीणा देवी, हर प्रसाद में गौरी देवी, साधु मंडल, कविता देवी, पबिया देवी, किशन प्रसाद में सुनील मंडल, हाजीपुर पश्चिम में मद्दिया देवी, सुनीता देवी, सावित्री देवी, किरण देवी, अजय कुमार यादव, पवन कुमार यादव, मखमलपुर उत्तर से लक्ष्मण मंडल, गंगा प्रसाद पश्चिम में इंद्रदेव पंडित, अंसारा बेगम, सुनीता देवी एवं गंगा प्रसाद पूरब मध्य में शिव कुमारी देवी, छौलनी देवी, ललिता कुमारी भगत व केदार रजक निर्विरोध वार्ड सदस्य चुने गये हैं. लोगों को प्रमाण पत्र दे दिया गया.

Next Article

Exit mobile version