??? ????????? ????? ??? ?? ????? ???
जिप प्रत्याशी राजेश दास ने मांगा वोट19 नवंबर फोटो संख्या-05-बरहरवा से जा रहा हैकैप्सन-जन संपर्क करते राजेश दासप्रतिनिधि, बरहरवा बरहरवा प्रखंड के सीट संख्या 19 से जिला परिषद पद के उम्मीदवार राजेश कुमार दास ने गुरुवार को क्षेत्र के कहार पाड़ा, कुशवाहाटोला, मुगलपाड़ा, दुलुमपुर, रिसौड़, हाटपाड़ा, कालीतल्ला, बंगालीपाड़ा आदि क्षेत्रों में जन संपर्क किया. इस […]
जिप प्रत्याशी राजेश दास ने मांगा वोट19 नवंबर फोटो संख्या-05-बरहरवा से जा रहा हैकैप्सन-जन संपर्क करते राजेश दासप्रतिनिधि, बरहरवा बरहरवा प्रखंड के सीट संख्या 19 से जिला परिषद पद के उम्मीदवार राजेश कुमार दास ने गुरुवार को क्षेत्र के कहार पाड़ा, कुशवाहाटोला, मुगलपाड़ा, दुलुमपुर, रिसौड़, हाटपाड़ा, कालीतल्ला, बंगालीपाड़ा आदि क्षेत्रों में जन संपर्क किया. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. अभियान में अनुभव भगत, छट्ठा साव, प्रदीप दास, संजीव गुप्ता, राजेश झा, महेंद्र गुप्ता, मुन्ना श्रीवास्तव आदि थे.