???? ????? ??? ???????? ?? ?????????? ???? ???? : ???
राशन वितरण में लापरवाही पर अनुज्ञप्ति होगी रद्द : एमओ प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ाप्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दानियल हेंब्रम की अध्यक्षता में गुरुवार को नवाडीह में ग्रामीणों के साथ जन वितरण प्रणाली की समस्याओं के निराकरण को लेकर बैठक हुई. इसमें एमओ ने ग्रामीणों को बताया कि सरकार द्वारा जितनी राशन कार्ड उपलब्ध करायी गयी है, वैसे लाभुकों […]
राशन वितरण में लापरवाही पर अनुज्ञप्ति होगी रद्द : एमओ प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ाप्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दानियल हेंब्रम की अध्यक्षता में गुरुवार को नवाडीह में ग्रामीणों के साथ जन वितरण प्रणाली की समस्याओं के निराकरण को लेकर बैठक हुई. इसमें एमओ ने ग्रामीणों को बताया कि सरकार द्वारा जितनी राशन कार्ड उपलब्ध करायी गयी है, वैसे लाभुकों को ही सरकार द्वारा निर्धारित दर एवं मात्रा पर अनाज राशन दुकानदार द्वारा वितरण किया जायेगा. विगत अक्तूबर माह में अनाज में मिट्टी तेल का उठाव नहीं किया गया था. इसलिए विगत माह का राशि भी नवंबर में ही लाभुकों को डीलर देंगे. कहा : जो डीलर राशन वितरण में लापरवाही बरतेंगे उसकी अनुज्ञप्ति रद्द करते हुए कानूनी कार्रवाई के लिए अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र लिखा जायेगा.