???? ???? ??? 7,19,720 ????? ????

वाहन जांच में 7,19,720 रुपये जब्त – बरहरवा बॉर्डर पर हुई छापेमारीप्रतिनिधि, बरहरवापश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र बरहरवा थाना क्षेत्र के बेवा पुल के समीप गुरुवार को पंचायत चुनाव को लेकर चलाये जा रहे वाहन चेकिंग के दौरान बोलेरो (डब्ल्यूबी 64ए-7314) से 7 लाख 19 हजार 720 रुपये बरामद हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 6:59 PM

वाहन जांच में 7,19,720 रुपये जब्त – बरहरवा बॉर्डर पर हुई छापेमारीप्रतिनिधि, बरहरवापश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र बरहरवा थाना क्षेत्र के बेवा पुल के समीप गुरुवार को पंचायत चुनाव को लेकर चलाये जा रहे वाहन चेकिंग के दौरान बोलेरो (डब्ल्यूबी 64ए-7314) से 7 लाख 19 हजार 720 रुपये बरामद हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक, मजिस्ट्रेट सह अंचलाधिकारी विनोद राम व बरहरवा थाना प्रभारी अश्लोक कुमार सिंह द्वारा बेवा पुल के समीप पंचायत चुनाव को लेकर वाहन जांच व जब्ती अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान फरक्का 18 माइल की ओर से एक बोलेरो बरहरवा की ओर आ रही थी. पदाधिकारियों ने बोलेरो को रोककर जांच की तो यह राशि मिली. बोलेरो सवार खुद को एचसीसी का एकाउंटेंट बताया बोलेरो में सवार अपने आपको एचसीसी कंपनी का एकाउंटेंट बताने वाले अमित कुमार गुप्ता, रवींद्र नाथ दास व ड्राइवर सहित कुल तीन लोग के पास रुपयों से एक बैग पदाधिकारियों ने बरामद किया. अंचलाधिकारी विनोद राम ने बताया कि फिलहाल रुपयों को जब्त कर लिया गया है. आगे की जांच वरीय पदाधिकारियों के दिशा निर्देश पर की जायेगी. इधर अपने आपको एचसीसी कंपनी का एकाउंटेंट बताने वाले अमित कुमार गुप्ता का कहना है कि एचसीसी कंपनी का बरहरवा क्षेत्र में प्लांट है. वे भूमि रैयतों के बकाया राशि का भुगतान करने के लिये उक्त रुपयों को ले जा रहे थे.क्या कहते हैं एसपीएसपी सुनील भास्कर ने बताया कि चुनाव को लेकर नियुक्त किये गये ऑब्जर्वर उक्त राशि को जांच पड़ताल करेंगे. उसके बाद ही मामला साफ हो पायेगा.19 नवंबरफोटो संख्या-11-बरहरवा से जा रहा हैकैप्सन-जब्त राशि के साथ पदाधिकारी

Next Article

Exit mobile version