??? :: ?? ?? ????? ???, ??? ????? ????
ओके :: बस से टकराई ऑटो, आधा दर्जन घायल -बरहेट-बरहरवा मुख्य पथ पर रांगा थाना क्षेत्र के विजयपुर मोड़ के समीप हुआ हादसा-ग्रामीणों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा में भरती कराया गया20 नवंबरफोटो संख्या-02,03 व 04-बरहरवा से जा रहा हैकैप्सन-दुर्घटना में घायल व्यक्ति व दुर्घटनाग्रस्त आॅटो.प्रतिनिधि, पतनाबरहेट-बरहरवा मुख्य पथ पर रांगा […]
ओके :: बस से टकराई ऑटो, आधा दर्जन घायल -बरहेट-बरहरवा मुख्य पथ पर रांगा थाना क्षेत्र के विजयपुर मोड़ के समीप हुआ हादसा-ग्रामीणों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा में भरती कराया गया20 नवंबरफोटो संख्या-02,03 व 04-बरहरवा से जा रहा हैकैप्सन-दुर्घटना में घायल व्यक्ति व दुर्घटनाग्रस्त आॅटो.प्रतिनिधि, पतनाबरहेट-बरहरवा मुख्य पथ पर रांगा थाना क्षेत्र के विजयपुर मोड़ के समीप बरहरवा से बरहेट जा रही एक ऑटो बस से जा टकरायी. जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विजयपुर मोड़ के समीप एक स्कूल बस मुड़ रही थी. इसी दौरान पीछे से आ रही ऑटो बस में जा टकरायी. जिसमें शांति देवी, राजकुमार शर्मा, सामवेल नाग, पी बनर्जी, लालू शेख, सिद्धिकी शेख, रहमुद्दीन सहित कुल सात लोग घायल हो गये. आस-पास के ग्रामीणों की मदद से घायलों को इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा में भरती कराया गया. जहां घायलों का इलाज चल रहा है.