???::????? ???? ?? ??????????? ?? ???? ????? ????? ?? ????

ओके::अक्षय नवमी पर श्रद्धालुओं ने किया आंवला वृक्ष का पूजन राजमहल 20 नवम्बरफोटो है 3- आंवला पेड़ के नीचे प्रसाद ग्रहण करते श्रद्धालुनगर प्रतिनिधि, राजमहलकार्तिक माह के अक्षया नवमी पर शुक्रवार को श्रद्धालुओं ने आंवला वृक्ष की पूजा-अर्चना की. पुरोहित से कथा सुना और आंवला वृक्ष के नीचे भोजन बना कर प्रसाद स्वरूप ग्रहण किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 7:17 PM

ओके::अक्षय नवमी पर श्रद्धालुओं ने किया आंवला वृक्ष का पूजन राजमहल 20 नवम्बरफोटो है 3- आंवला पेड़ के नीचे प्रसाद ग्रहण करते श्रद्धालुनगर प्रतिनिधि, राजमहलकार्तिक माह के अक्षया नवमी पर शुक्रवार को श्रद्धालुओं ने आंवला वृक्ष की पूजा-अर्चना की. पुरोहित से कथा सुना और आंवला वृक्ष के नीचे भोजन बना कर प्रसाद स्वरूप ग्रहण किया. पुरोहित उदय मिश्रा ने बताया कि कार्तिक माह में सूर्य उदय से पहले गंगा स्नान कर आंवला वृक्ष में जल चढ़ा कर कथा श्रवण करने से पुण्य की प्राप्ति होती है. अक्षया नवमी के दिन आंवला वृक्ष के नीचे भोजन बना कर प्रसाद स्वरुप ग्रहन करना और लोगों को भोजन खिलाना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version