???… ?????? ?? ???? ?????? ?????? ?? ????
ओके… बेरियर पर हुयी पोलिंग वाहनों की जांच फोटो नं 19 एसबीजी 22 है.कैप्सन: शुक्रवार को बेरियर की जांच करते पदाधिकारी संवाददाता, साहिबगंजत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में जिले के तीन प्रखंडों में 22 नवंबर को मतदान होगा. इसको लेकर शुक्रवार से ही सभी प्रखंडों के बूथों पर मतदान सामग्री भेजा जा रहा है. […]
ओके… बेरियर पर हुयी पोलिंग वाहनों की जांच फोटो नं 19 एसबीजी 22 है.कैप्सन: शुक्रवार को बेरियर की जांच करते पदाधिकारी संवाददाता, साहिबगंजत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में जिले के तीन प्रखंडों में 22 नवंबर को मतदान होगा. इसको लेकर शुक्रवार से ही सभी प्रखंडों के बूथों पर मतदान सामग्री भेजा जा रहा है. जांच के लिये सभी प्रखंडों में वाहन जांच बेरियर लगाया गया. इसमें बोरियो प्रखंड के वाहनों के लिये साक्षरता मोड़ पर बेरियर लगाया गया. दंडाधिकारी के रूप में नियुक्त बीके मल्लिक ने बताया कि जिला मुख्यालय से जितने भी पोलिंग पार्टी और सामग्री को लेकर वाहन जा रहे है उनकी जांच और गिनती की जा रही है ताकि शाम तक परिवहन कोषांग को पोलिंग पार्टी की संख्या बताया जा सके. इसमें सहायक के रूप में रोजगार सेवक तेलो संजय शर्मा, जनसेवक सनोज कुमार मंडल व जनसेवक सदानंद भारती उपस्थित थे.
