????? ???? ?????? ?? ???? ??????? : ????
सांसद विजय हांसदा का बयान हास्यपद : अनंत संवाददाता, साहिबगंजराजमहल के विधायक अनंत ओझा ने कहा है कि सांसद विजय हांसदा द्वारा साहिबगंज से मनिहारी गंगा पुल पर जो बयान दिया गया हैं वह हास्यपद है. सांसद को अपने क्षेत्र के बारे में पूरी जानकारी रखनी चाहिए थी कि जो मन में आए ब्यान कर […]
सांसद विजय हांसदा का बयान हास्यपद : अनंत संवाददाता, साहिबगंजराजमहल के विधायक अनंत ओझा ने कहा है कि सांसद विजय हांसदा द्वारा साहिबगंज से मनिहारी गंगा पुल पर जो बयान दिया गया हैं वह हास्यपद है. सांसद को अपने क्षेत्र के बारे में पूरी जानकारी रखनी चाहिए थी कि जो मन में आए ब्यान कर दे. यह क्षेत्र के जनता के साथ धोखा है. सांसद को उपायुक्त महोदय से गंगा पुल के बारे में पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए तब मीडिया में ब्यान देना चाहिए. राजमहल लेाक सभा का जनता विजय हांसदा को विकास के लिये सांसद बनाया है, नाकि गलत ब्यानबाजी के लिये गोड्डा सांसद के बयान से सांसद विजय हांसदा को भी जानकारी होगी. जनता को आपसे बहुत उम्मीद है, उसकी उम्मीद पर खरा उतरें.