???::: 102 ??????? ????????? ???? ???? ????? ?? ???? ???????? : ????

ओके::: 102 पीठासीन पदाधिकारी सहित अन्य कर्मी पर होगी कार्रवाई : डीसी चुनाव नियमावली उल्लंघन के तहत होगी कार्रवाईफोटो नं 19 एसबीजी 1 हैं.कैप्सन: शुक्रवार को बैठक में उपस्थित डीसी व अन्य पदाधिकारी संवाददाता, साहिबगंज साहिबगंज के बोरियो, पतना एवं बरहरवा प्रखंड में 22 नंवबर को हाेने वाले प्रथम चरण के चुनाव की तैयारी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 7:17 PM

ओके::: 102 पीठासीन पदाधिकारी सहित अन्य कर्मी पर होगी कार्रवाई : डीसी चुनाव नियमावली उल्लंघन के तहत होगी कार्रवाईफोटो नं 19 एसबीजी 1 हैं.कैप्सन: शुक्रवार को बैठक में उपस्थित डीसी व अन्य पदाधिकारी संवाददाता, साहिबगंज साहिबगंज के बोरियो, पतना एवं बरहरवा प्रखंड में 22 नंवबर को हाेने वाले प्रथम चरण के चुनाव की तैयारी में 102 पीठासीन पदाधिकारी सहित अन्य कर्मी अनुपस्थित रहे. इन पर पंचायत चुनाव नियमावली के तहत उल्लंघन को देखते हुए विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. यह बातें डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने कही. उन्होेंने कहा कि किस कारण से ये लोग चुनाव में भाग लेने नहीं पहुंचे हैं. मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि 28 पीठासीन पदाधिकारी, बोरियो प्रखंड में 8, पतना में 8, बरहरवा में 12, पी-1 पदाधिकारी बोरियो में 6, पतना में 5, बरहरवा में 12, कुल 23 , पी-2 पदाधिकारी बोरियों में 7, पतना में 2, बरहरवा में 12, कुल 21, पी-3 पदाधिकारी बोरियो में 4, पतना में 8, बरहरवा में 16, कुल 28 पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. अवसर पर डीडीसी प्रेमकांत झा, डीपीआरओ रामनिवास सिंह, डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरि, सीएस डॉ बी मरांडी, सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version