???::???? ?? ???? ??????? ??? ?? ?????
ओके::एसपी ने लिया वज्रगृह भवन का जायजा 20 नवंबरफोटो संख्या-17 व 18 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- निरीक्षण करते एसपी व बन कर तैयार वज्रगृह पाकुड़. एसपी अजय लिंडा ने शुक्रवार को वज्रगृह में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. एसपी श्री लिंडा ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में तैयारियों की जानकारी लिया. इस क्रम […]
ओके::एसपी ने लिया वज्रगृह भवन का जायजा 20 नवंबरफोटो संख्या-17 व 18 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- निरीक्षण करते एसपी व बन कर तैयार वज्रगृह पाकुड़. एसपी अजय लिंडा ने शुक्रवार को वज्रगृह में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. एसपी श्री लिंडा ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में तैयारियों की जानकारी लिया. इस क्रम में उन्होंने स्ट्रांग रूम, बैरिकेटिंग, बैलेट बॉक्स रखने की व्यवस्था, जवानों द्वारा संभाले जाने वाले मोरचा आदि अन्य जरूरी जानकारी ली. मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रदीप कुमार सहित अन्य मौजूद थे.