?????? ??? ?????? ?? ???? ??????
बोरियो में डीएसपी ने किया एलआरपी फोटो नं 20 एसबीजीएड 25 हैं.कैप्सन: सोमवार को पहाड़ी क्षेत्र पर एलआरपी करते डीएसपी प्रतिनिधि, बेारियोत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर शुक्रवार को बोरियो प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत तेलो, जेठके कुम्हरजोरी, चांदवासी, सहरजोडी, सरायविद्या सहित कई संवेदनशील बूथों पर भयमुक्त वातावरण शांति पूर्ण चुनाव को लेकर एरियो डोमिनेशन का […]
बोरियो में डीएसपी ने किया एलआरपी फोटो नं 20 एसबीजीएड 25 हैं.कैप्सन: सोमवार को पहाड़ी क्षेत्र पर एलआरपी करते डीएसपी प्रतिनिधि, बेारियोत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर शुक्रवार को बोरियो प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत तेलो, जेठके कुम्हरजोरी, चांदवासी, सहरजोडी, सरायविद्या सहित कई संवेदनशील बूथों पर भयमुक्त वातावरण शांति पूर्ण चुनाव को लेकर एरियो डोमिनेशन का कार्य किया गया. सेनीटाइजेंसन का कार्य करते हुए बूथों तक पहुंचने कर जानकारी मांगी. इस अवसर पर इंस्पैक्टर कपिलदेव प्रसाद केशरी, थाना प्रभारी एलबी प्रसाद, इको 54 कंपनी के अनि व पुलिस बल शामिल थे.