???? ??? ????? ?? ?????
जाली नोट खपाने का मामलादोनों अभियुक्तों को भेजा गया जेल प्रतिनिधि, हिरणपुरसाप्ताहिक हाट में मसाला खरीद कर जाली नोट देने मामले में हिरणपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है. घटना को लेकर दुकानदार राजू पाल के बयान पर थाना में कांड संख्या 125/15 दर्ज किया गया. जिसमें पश्चिम बंगाल फरक्का थाना अंतर्गत दुर्गापुर के […]
जाली नोट खपाने का मामलादोनों अभियुक्तों को भेजा गया जेल प्रतिनिधि, हिरणपुरसाप्ताहिक हाट में मसाला खरीद कर जाली नोट देने मामले में हिरणपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है. घटना को लेकर दुकानदार राजू पाल के बयान पर थाना में कांड संख्या 125/15 दर्ज किया गया. जिसमें पश्चिम बंगाल फरक्का थाना अंतर्गत दुर्गापुर के अजीरूल हुसैन व बरहरवा थाना के छोटा चांदपुर निवासी नसीम अख्तर उर्फ वसीम अख्तर को नामजद आरोपित बनाया है. पुलिस ने पूछताछ के बाद शनिवार को अजीरूल हुसैन व नसीम अख्तर उर्फ वसीम अख्तर को जेल भेज दिया. वसीम अख्तर को पुलिस ने बरहरवा थाना के छोटा चांदपुर स्थित उसकी चाय दुकान से गिरफ्तार किया था.