???::: ???? ??? ?? ???? ?????????? ???????

ओके::: पांच साल से फरार हत्यारोपित पकड़ाया तेजाब डालकर एक की हत्या का मामलाआरोपित अंचल कार्यालय में थे पदस्थापित प्रतिनिध, महेशपुरतेजाब डाल कर एक की हत्या के अारोपित को पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी उज्ज्वल कुमार साह, सअनि कैलाश यादव ने सशस्त्र पुलिस बल के साथ शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपित पिछले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 7:14 PM

ओके::: पांच साल से फरार हत्यारोपित पकड़ाया तेजाब डालकर एक की हत्या का मामलाआरोपित अंचल कार्यालय में थे पदस्थापित प्रतिनिध, महेशपुरतेजाब डाल कर एक की हत्या के अारोपित को पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी उज्ज्वल कुमार साह, सअनि कैलाश यादव ने सशस्त्र पुलिस बल के साथ शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपित पिछले पांच सालों से फरार चल रहा था. बीते 25 मई 2010 को बिरकीट्टी निवासी जसमीना बीवी ने गांव के ही रहीबुल शेख, नईम शेख सहित पांच के खिलाफ उसके पति शमीम शेख पर तेजाब छिड़क कर जान मारने की नीयत के आरोप में थाना कांड संख्या 40/10 तहत मामला दर्ज कराया था. क्रम में पुलिस को जो जानकारी मिली वह चौंकाने वाली थी. वादी जसमीना बीवी का अवैध संबंध अंचल कार्यालय में पदस्थापित नंद किशोर प्रसाद सिन्हा से था. नंद किशोर प्रसाद सिन्हा ने जसमीना बीवी और उसके बेटे के साथ मिल कर उसके पति शमीम शेख पर तेजाब छिड़क कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया था. जिस वजह से बाद में उसकी मौत हो गयी. नंद किशोर प्रसाद सिन्हा वर्तमान में टाटा में पदस्थापित हैं. थाना प्रभारी ने नंद किशोर प्रसाद सिन्हा को उसके गांव बलुआ, थाना बेलागंज, जिला गया से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस जसमीना बीवी और उसके बेटे को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. जसमीना बीवी वर्तमान में जेल में है. जबकि उसका बेटा जमानत पर रिहा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version