???::: ????? ?? ?? ????? ??? ?????????? ? ????
ओके::: बूथों की ओर रवाना हुए चुनावकर्मी व जवान 21 नवंबरफोटो संख्या- 07 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- बैलेट बॉक्स लेते चुनाव कर्मी जवान भी पहुंचे बूथ फोटो संख्या- 08कैप्सन- बूथों की ओर रवाना होते जवानप्रतिनिधि, पाकुड़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के मतदान को लेकर मतदानकर्मी शनिवार की सुबह से ही कृषि उत्पादन […]
ओके::: बूथों की ओर रवाना हुए चुनावकर्मी व जवान 21 नवंबरफोटो संख्या- 07 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- बैलेट बॉक्स लेते चुनाव कर्मी जवान भी पहुंचे बूथ फोटो संख्या- 08कैप्सन- बूथों की ओर रवाना होते जवानप्रतिनिधि, पाकुड़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के मतदान को लेकर मतदानकर्मी शनिवार की सुबह से ही कृषि उत्पादन बाजार समिति स्थित बने पंडाल में आने लगे. मतदानकर्मियों ने बैलेट बॉक्स सहित अन्य कागजात व चुनाव में उपयोग की जाने वाली सामग्री बारी-बारी से लेकर अपने-अपने बूथों की ओर वाहनों से रवाना हो गये. जिसे लेकर उक्त स्थल पर मतदान कर्मियों की भीड़ लगी रही. वहीं प्रखंड के 561 बूथों में शांतिपूर्ण व भयमुक्त मतदान संपन्न कराने व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला पुलिस व आइआरबी के जवान बूथों पर रवाना हुए.