32.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

??????? ?? ????????? ?? ????? ?? ??? ????

Advertisement

गोड्डा में डबल मर्डर. अवैध संबंध का मामला आया सामने परिजनों ने कुल्हाड़ी से दोनों को काट डाला- मामला मुफसिल थाना क्षेत्र के गायछांद गांव का- मृतका के पति ने दर्ज करायी बड़े भाई, भाभी व भतीजे पर हत्या की प्राथमिकी – मामला जमीन विवाद से भी जुड़े होने की संभावना प्रतिनिधि, गोड्डा गोड्डा में […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

गोड्डा में डबल मर्डर. अवैध संबंध का मामला आया सामने परिजनों ने कुल्हाड़ी से दोनों को काट डाला- मामला मुफसिल थाना क्षेत्र के गायछांद गांव का- मृतका के पति ने दर्ज करायी बड़े भाई, भाभी व भतीजे पर हत्या की प्राथमिकी – मामला जमीन विवाद से भी जुड़े होने की संभावना प्रतिनिधि, गोड्डा गोड्डा में अवैध संबंध में एक महिला व उसके कथित प्रेमी की हत्या कर दी गयी. मामला मुफसिसल थाना क्षेत्र के गायछांद गांव का है. परिजनों ने ही कुल्हाड़ी से तालू मरांडी की पत्नी चिंतामणि (30) व महेंद्र साह (55) को काट डाला. हत्या किये जाने के बाद सभी हत्यारोपित फरार हैं. घटना शुक्रवार देर रात की है. इस संबंध में मृतका चिंतामणि के पति तालू मरांडी ने अपने बड़े भाई बाबूजी मरांडी, भाभी होपमय किस्कू व भतीजा सोनेलाल मरांडी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. शनिवार की सुबह मृतकों का पोस्टमार्टम गोड्डा सदर अस्पताल में कराया गया है.मृतका के पति ने दर्ज करायी प्राथमिकी तालू मरांडी ने अपनी पत्नी चिंतामणि व महेंद्र साह की हत्या की प्राथमिकी अपने ही भाई व परिजनों के खिलाफ दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, मृतक महेंद्र साह का अवैध संबंध कांड के सूचक तालू मरांडी की पत्नी चिंतामणि के साथ था. इसको लेकर कई बार आरोपितों द्वारा विरोध दर्ज किया गया था. मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व में महेंद्र साह, तालू मरांडी की जमीन लेकर खेती करता था. तालू मरांडी की जमीन पर खेती करने का भी विरोध हत्यारोपितों द्वारा किया जाता था. शुक्रवार की रात दिया घटना को अंजाम प्राथमिकी के अनुसार, शुक्रवार की रात को भी जब बाबूजी मरांडी, तालू मरांडी के घर पहुंचा तो मृतक महेंद्र साह को उसके घर पर पाया. यह देखकर हत्यारोपी बाबूजी मरांडी, उसका पुत्र सोनेलाल मरांडी व पत्नी होपमय किस्कू तीनों ने सबसे पहले चिंतामणि को कुल्हाड़ी से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद महेंद्र साह पर कुल्हाड़ी से वार कर जख्मी कर दिया. इलाज के लिये महेंद्र साह के परिजनों ने सदर अस्पताल लाया. प्राथमिक उपचार किये जाने के बाद महेंद्र को भागलपुर रेफर कर दिया गया. रास्ते में ईलाज के क्रम में ही महेंद्र की मौत हो गयी.” मृतक के पति तालू मरांडी के बयान पर तीन के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले की जांच की जा रही है. हत्याकांड को अंजाम दिये जाने के बाद सभी आरोपी फरार हैं. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. – जेड अलि, मुफस्सिल थाना प्रभारी, गोड्डा तसवीर: 03 शव की,04 मे शव के पास विलाप करते परिजन, 04 में चिंतामणि के पुत्र शव के पास रोते विलखते

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels