??? :: ???? ????? ??? ??????? ?? ???? ??, ????? ?? ?????
ओके :: मेला देखने गया व्यक्ति का मिला शव, हत्या की आशंकाशुक्रवार रात धनजोरी कार्तिक मेला देखने गया था बादल बागतीघर नहीं लौटने पर पुत्र ने की थी खोजबीन पर नहीं चला था पताभागाबांध तालाब के निकट शनिवार को मिला शवयूडी केस दर्ज कर पुलिस कर रही मामले की छानबीनप्रतिनिधि,बरहेट : बरहेट पुलिस ने शनिवार […]
ओके :: मेला देखने गया व्यक्ति का मिला शव, हत्या की आशंकाशुक्रवार रात धनजोरी कार्तिक मेला देखने गया था बादल बागतीघर नहीं लौटने पर पुत्र ने की थी खोजबीन पर नहीं चला था पताभागाबांध तालाब के निकट शनिवार को मिला शवयूडी केस दर्ज कर पुलिस कर रही मामले की छानबीनप्रतिनिधि,बरहेट : बरहेट पुलिस ने शनिवार को थाना क्षेत्र के सहराज भुटू भागाबांध के एक तलाब के निकट से 45 वर्षीय अर्द्ध व्यस्क व्यक्ति का शव बरामद किया हैं. शव की पहचान पेटकसा गांव निवासी बादल बागती के रूप में की गई है. मृतक के चेहरे पर चोट के निशान हैं. थाना प्रभारी ब्रह्मदेव चौधरी ने बताया कि यूडी मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिये साहिबगंज भेज दिया गया है. इधर मृतक के पुत्र नवबागती ने बताया कि मेरे पिता की हत्या की गई है. वह शुक्रवार की रात धनजोरी कार्तिक मेला देखने गये थे. घर वापस नहीं लौटे तो काफी खोजबीन की पर कोई पता नहीं चला. ग्रामीणों की मदद से शव की मिलने की जानकारी मिली है. इधर शव मिलने की सूचना के बाद घर में मातमी सन्नाटा पसर गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है.