profilePicture

??? :: ?????????? ?? ?????? 25 ????? ??

ओके :: खिलाड़ियों का निबंधन 25 नवंबर तक साहिबगंज. जिला क्रिकेट संघ की ओर से 25 नवंबर तक क्रिकेट खिलाड़ियों का निबंधन किया जायेगा, जो खिलाड़ी अपनी टीम व क्लब का निबंधन नहीं करायेंगे. उन्हें जिला व राज्य स्तर की किसी भी प्रतियोगिता में भाग नहीं लेने दिया जायेगा. संघ सचिव चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 7:14 PM

ओके :: खिलाड़ियों का निबंधन 25 नवंबर तक साहिबगंज. जिला क्रिकेट संघ की ओर से 25 नवंबर तक क्रिकेट खिलाड़ियों का निबंधन किया जायेगा, जो खिलाड़ी अपनी टीम व क्लब का निबंधन नहीं करायेंगे. उन्हें जिला व राज्य स्तर की किसी भी प्रतियोगिता में भाग नहीं लेने दिया जायेगा. संघ सचिव चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा ने बताया कि क्रिकेट क्लब में 14 खिलाड़ियों के निबंधन के अलावा किसी भी खिलाड़ी के निबंधन पर 100 रुपए प्रति खिलाड़ी क्लब को चुकाना होगा. निबंधन के लिए क्रिकेट क्लब व खिलाड़ियों को गोपाल सिंह, अशफाक अंसारी, अमित कुमार तिवारी व स्पोर्टस सेंटर से संपर्क कर सकते है.

Next Article

Exit mobile version